मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की बीते 15 दिन पहले 6 दिसम्बर को शादी हुई थी। 15 दिन के अंदर ही उनकी पत्नी उनके खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुँच गई हैं। विवेक बिंद्रा की पत्नी ने उनके खिलाफ नोएडा के सेक्टर-126 पुलिस थाने में मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला के भाई की तरफ से शिकायत मिली है जिसपर पर मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला के भाई ने पुलिस को जानकारी दी कि पिटाई के बाद महिला का कई दिन तक दिल्ली के निजी अस्पताल में उपचार चलता रहा। पुलिस से शिकायत मिलने पर के बाद यह मामला दर्ज किया है। खबर है की ये वारदात शादी के दूसरे दिन ही घटित हुई थी।
नोएडा पुलिस ने दर्ज किया मामला
मामला NCR क्षेत्र में UP के नोएडा का है। मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा का नाम जुड़े होने से ये हाई प्रोफाइल भी है। नोएडा सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी कि मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा ने अपनी पत्नी के साथ इस कदर मारपीट की है कि उनके कान का पर्दा तक फट गया। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक विवेक बिंद्रा का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित महिला के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जानकारी दी कि पिटाई के बाद कई दिनों तक महिला का उपचार दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चलता रहा।
विवेक बिंद्रा के खिलाफ क्या आरोप लगाए गए?
विवेक बिन्द्रा के साले यानि उनकी पत्नी के भाई वैभव क्वाट्रा ने नोएडा पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि उनकी बहन की शादी 6 दिसंबर 2023 को ललित मानगर होटल मे विवेक बिन्द्रा से हुई थी। विवेक बिंद्रा नोएडा के सुपरनोवा वेस्ट रेसीडेन्सी, फ्लैट- 4209, सेक्टर 94 में रहते हैं। 7 दिसंबर की देर रात 2-3 बजे के बीच मेरे जीजा विवेक बिन्द्रा अपनी मां प्रभा जी से किसी बात को लेकर बहस कर रहे थे। इस बात को लेकर मेरी बहन यानिका ने बीच बचाव किया तो मेरे जीजा ने मेरी बहन के साथ कमरा बंद कर न केवल गाली-गलौज की बल्कि् उससे अमानवीय तरीके से मारपीट की। मेरी बहन के शरीर पर पिटाई के निशान हैं। वहीं उसके कान के पर्दे पर भी चोट लगी है जिस वजह से अब उसे सुनाई भीं नही दे रहा। उसके बाल भी खींचे गए जिससे सर में हुए घाव के कारण उसे चक्कर भी आ रहे हैं। जिसका इलाज कडकड़ डुमा स्थित कैलाश दीपक अस्पताल में चल रहा है। इसी लिखित शिकायत के आधार पर नोएडा सेक्टर 126 थाने की पुलिस ने FIR दर्ज की है और मामले जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: संसद की सुरक्षा में चूक के बाद गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, CISF को सौंपी गई सुरक्षा की जिम्मेदारी