Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सांसद खेल महाकुंभ समारोह का आयोजन किया गया। सीएम योगी
आदित्यनाथ का स्वागत करते हुए सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि उत्तर प्रदेश को चलाना, एक देश को चलाने जैसा है। सीएम योगी ने इसमें
उत्कृष्ट और अभिनंदनीय कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने खेल के क्षेत्र
में जो पहल की है,
उससे ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को अपने खेल कौशल के व्यापक स्तर पर प्रदर्शन करने का अवसर मिला है। सीएम ने सांसद खेल महाकुंभ में लोक कलाकारों को शामिल कर उन्हें
बड़ा मंच उपलब्ध कराया है। युवाओं के
लिए सीएम सदैव अध्यात्म,
ज्ञान, शिक्षा,
अनुशासन और स्वास्थ्य का मंत्र
देते हैं।
कुश्ती का फाइनल मुकाबला देख
पहलवानों का बढ़ाया उत्साह-
सांसद खेल महाकुंभ समारोह के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुश्ती के फाइनल मुकाबले का आनंद उठाया।
उन्होंने पहलवानों का उत्साहवर्धन भी किया। कुश्ती मुकाबले से
पूर्व सीएम योगी ने खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त किया। वीर बहादुर सिंह
स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाड़ियों ने एक रामभजन पर जिम्नास्टिक का हैरतपूर्ण एवं
कलात्मक प्रदर्शन किया।
खेल नीति बनाने वाला देश का पहला राज्य उत्तरप्रदेश –
इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि
उत्तर प्रदेश खेल नीति बनाने वाला देश का पहला राज्य है। इस नीति के अंतर्गत सरकार ने ओलंपिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ, विश्व चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए
सरकारी नौकरी का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष एशियाड खेल में प्रदेश की खिलाड़ी पारुल चौधरी ने चीन की खिलाड़ी
को पछाड़कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। पारुल चौधरी ने अपनी जीत की
प्रेरणा से प्रदेश की खेल नीति को श्रेय दिया है।
इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश
श्रीवास्तव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, खेल निदेशक आरपी सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास, मत्स्य निगम के चेयरमैन रमाकांत निषाद समेत कई ब्लॉक
प्रमुख, नगर पंचायत चेयरमैन, प्रमुख प्रतिनिधि आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:- ATS ने ISI एजेंट तहसीम उर्फ मोटा को किया गिरफ्तार, 2002 में पान-कत्था बेचने गया था पाकिस्तान