1- प्रधानमंत्री शुक्रवार को पटना से सीधे पहुंचे कानपुर. इस दौरान बटन दबाकर प्रदेश की 47,600 करोड़ की 15 बड़ी परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास. जनसभा को संबोधित करते हुए कनपुरिया अंदाज में पाकिस्तान पर जमकर बरसे PM. कहा- ‘दुश्मन कहीं भी हो हौंक दिया जाएगा’.
…………………………………………………………………………….
2- PM मोदी ने पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से कानपुर एयरपोर्ट पर की मुलाकात. PM ने शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या, मां सीमा और पिता संजय द्विवेदी को बंधाया ढांढस. कहा- आतंकवाद के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रुका है, खत्म नहीं हुआ है. ये आगे भी जारी रहेगा. हम आगे भी आप लोगों से मिलते रहेंगे.
……………………………………………………………………………..
3- प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर में जनसभा को किया संबोधित. कहा कि पहलगाम के कायराना हमले में हमारे कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी भी बर्बरता का शिकार हुए. बेटी ऐशन्या की वो पीड़ा, वो कष्ट और भीतर का आक्रोश हम सब महसूस कर सकते हैं. हमारी बहनों-बेटियों का वही आक्रोश ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है.
………………………………………………………………………..
4- पुंछ पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह. पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिजनों से की मुलाकात. उन्होंने परिजनों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपते हुए सरकार की संवेदनशीलता और समर्थन का दिया आश्वासन. अमित शाह ने कहा- कि जम्मू कश्मीर का विकास रुकेगा नहीं थमेगा नहीं.
………………………………………………………………………
5- इंडोनेशिया के इस्लामी संगठन नाहदतुल उलमा ने दिया भारत को समर्थन. भारत के दर्द को समझते हुए की आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई और शांति की पैरवी. संगठन के अध्यक्ष अब्दल्ला ने कहा कि भारत और इंडोनेशिया दोनों आतंकवाद जैसी चुनौती से गुजरे हैं. हमने भारत के साथ चरमपंथ से निपटने का अनुभव साझा किया.
……………………………………………………………….
6- सीजफायर के बाद वैश्विक समुदाय का समर्थन पाने की कोशिश में जुटे भारत और पाकिस्तान. पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने हाल ही में की है 4 देशों की यात्रा. तो वहीं, दुनिया में घूम रहे भारतीय सांसदों के डेलीगेशन. एक तरफ भारत के आंतक विरोधी रुख को दुनिया का मिला समर्थन. तो वहीं, अपने लिए सहयोग पाने में संघर्ष करता दिखा पाकिस्तान.
……………………………………………………………………
7- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान BSF की महिला जवानों की बहादुरी की खूब हो रही चर्चा. असिस्टेंट कमांडेंट नेहा भंडारी के नेतृत्व में महिला जवानों ने दुश्मन का जमकर किया मुकाबला. सेना में अभी तक महिलाओं को युद्ध में नहीं किया गया शामिल, लेकिन नेहा को मिला ये मौका. नेहा भंडारी के साथ 6 महिला BSF जवानों ने की अखनूर में 2 फॉरवर्ड पोस्ट की रक्षा.
…………………………………………………………………
8- बहराइच में जेठ के महीने में लक्कड़ शाह बाबा की मजार पर लगने वाले मेले पर लगी रोक. दरगाह पहुंचने वाले सभी मार्गों पर लगाया गया बैरियर. 16 वीं शताब्दी से चली आ रही लक्कड़ शाह बाबा की दरगाह पर जेठ के महीने में मेला लगने की है परंपरा. इस बार सालाना उर्स पर वन विभाग द्वारा इस मेले पर पूरी तरह है प्रतिबंध.
……………………………………………………………………
9- हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने फैमिली कोर्ट के फैसले को पलटते हुए सुनाया एक अहम फैसला. कोर्ट ने कहा कि असाधारण मुश्किलों में पति या पत्नी विवाह के 1 साल के अंदर भी तलाक का मुकदमा दाखिल कर सकते हैं. परिवार न्यायालय ने एक दंपती के आपसी समझौते के आधार पर दाखिल की गई तलाक की अर्जी को किया था खारिज, जिसे हाईकोर्ट में दी गई थी चुनौती.
…………………………………………………………………………………………………
10- बिहार दौरे पर गए PM मोदी से भारत के स्टार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने की मुलाकात. PM मोदी ने खुद वैभव और उनके परिवार के साथ मुलाकात की तस्वीरें की साझा. बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव ने राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद पर शतक लगाकर खींचा था सबका ध्यान.
…………………………………………………………………….