उत्तर प्रदेश में हलाल प्रमाणित उत्पादों के बैन के बाद खाद्य विभाग लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को मेरठ में कई जगहों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा। यहां के एक स्टोर पर हलाल लिखे प्रोडक्ट मिलने के बाद उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई।
ये भी पढ़ें- लखनऊ: माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास की जमानत याचिका खारिज, 2 दिसंबर को तय होंगे आरोप
यूपी में हलाल प्रमाणित उत्पादों के प्रतिबंध के बाद मंगलवार को मेरठ में तमाम जगहों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की। खाद्य सुरक्षा विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिव कुमार के नेतृत्व में टीम ने कई स्टोर्स पर छापे मारे। इस दौरान एक स्टोर पर उन्हें हलाल लिखा हुआ प्रोडक्ट मिला, जिसके बाद इसकी सूचना बड़े अधिकारियों को दी गई।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बातचीत में बताया कि हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके साथ ही पूरी रिपोर्ट लखनऊ भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि टीमों में शामिल अधिकारी व्यापारियों और लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं। कहीं पर भी हलाल प्रमाणित उत्पाद बिकने नहीं दिया जाएगा।
बता दें कि मंगलवार को मेरठ में खाद्य सुरक्षा विभाग की 6 टीमों ने छापेमारी की कार्रवाई की है। पहले चरण में मेरठ के सभी बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर छापेमारी की गई।