आज़मगढ़ की निजामाबाद
पुलिस ने स्वॉट टीम के साथ मिलकर एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार
युवक पुलिस की वर्दी पहनकर खुद को दारोगा बताकर वाहन चालकों को धमकाकर उनसे वसूली
करता था। आरोपी के पास से पुलिस ने वर्दी, यूपी पुलिस का बैच और परिचय पत्र बरामद किया है।
ये भी पढ़ें- ISI के संदिग्ध एजेंट कलीम का घर NIA ने किया सील, परिवार से की पूछताछ
प्रभारी
निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी ने बताया कि जगदीशपुर निवासी अजीत यादव ने सोमवार को
तहरीर देते हुए बताया कि वह ट्रक पर गिट्टी लादकर आ रहा था,, तभी मुहम्मदपुर से फरिहा मार्ग पर पुलिस
की वर्दी पहने एक युवक ने हाथ देकर उसके वाहन को रोकने का इशारा किया। वाहन रोकने
पर वह गाली-गलौज करते हुए पांच हजार रुपए की मांग करने लगा। ड्राइवर ने उसे दो
हजार रुपए दे दिए। जिसके बाद ड्राइवर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
मंगलवार
की सुबह प्रभारी निरीक्षक नंद कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक श्री प्रकाश शुक्ला ने स्वॉट
टीम के सहयोग से फरिहा चौराहे पर एक व्यक्ति को पुलिस की वर्दी में गिरफ्तार कर
लिया। वर्दी में लगी नेम प्लेट पर मुकेश पाण्डेय नाम लिखा था। पूछताछ पर उसने
बताया कि वह ग्राम कुसमहरा का रहने वाला है। पुलिस की वर्दी पहनकर वाहनों से वसूली
करता था। पुलिस ने गिरफ्तार फर्जी दारोगा को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज
दिया गया।