यूपी के शामली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स UPSTF के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार सुबह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के संदिग्ध एजेंट कलीम के घर पर टीमों ने छापा मारा। इसके बाद उनके परिजनों व परिवार के अन्य लोगों से करीब चार घंटे तक पूछताछ की। NIA की 4 सदस्य टीम ने पूरा मकान खंगला। NIA और UPSTF ने इसके बाद ISI एजेंट कलीम के मकान को सील किया।
घर से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए
इस संबंध में NIA की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। इस घटना क्रम पर सूत्रों ने बताया कि NIA और STF ने संयुक्त रूप से सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के नौकुआं रोड स्थित कलीम के घर पर दबिश दी। कलीम के माता, पिता और अन्य परिजनों से करीब चार घंटे तक पूछताछ भी की। इस दौरान जांच एजेंसी ने घर से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं। इसके बाद टीम यहां से रवाना हो गई। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उनके पास इस संदर्भ में कोई विस्तृत जानकारी नहीं है। एनआईए के सिर्फ दबिश देने की जानकारी है।
ISI का संदिग्ध एजेंट है कलीम
गौरतलब है कि STF और पुलिस ने विगत 17 अगस्त को शामली के नौ कुआं रोड निवासी कलीम को गिरफ्तार किया था। कलीम पर आरोप है कि वह ISI का संदिग्ध एजेंट है और पाकिस्तान में बैठे ISI एजेंट दिलशाद मिर्जा के लगातार संपर्क में बना हुआ है। उसका भाई तहसीम भी ISI के संपर्क में है। सहारनपुर निवासी युसुफ समशी इन दोनों के संपर्क में था। इन्हें फर्जी सिम उपलब्ध करा रहा था। वॉट्सऐप पर भारत के सैन्य क्षेत्रों और अन्य स्थानों के फोटो भी भेजे थे।
ये भी पढ़ें: यूपी एटीएस ने दुर्दांत आतंकी अर्सलान और तारिक को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया