लखनऊ- उत्तर प्रदेश की (Anti Terrorism Squad) एंटी टेररिज़्म स्क्वाड (एटीएस) ने
सोमवार को अलीगढ़ में अलग-अलग इलाकों से दो आतंकियों अब्दुल अर्सलान और माज बिन तारिक को
गिरफ्तार किया है। ये लोग आईएसआईएस से जुड़े दो सेल्फ रेडिक्लाइज्ड आतंकी हैं और
अपने हैंडलर्स के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की
योजना बना रहे थे।
एटीएस के अपर पुलिस
महानिदेशक मोहित अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकी अब्दुल अर्सलान और माज
बिन तारिक अलीगढ़ के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। इनके पास से इलेक्ट्रॉनिक
उपकरण, आतंकी साहित्य व
प्रोपेगेंडा से भरी पेन ड्राइव मिली है। इसके अलावा देश विरोधी आतंकी विचारधारा
समर्थित कई समूहों का खुलासा हुआ, जिससे
ये लोग प्रतिबंधित साहित्य का आदान-प्रदान करते थे। अग्रवाल के मुताबिक यह दोनों आतंकी
विचारधारा से प्रेरित होकर आईएसआईएस की बैयत (शपथ) भी ले चुके है और वे खिलाफत
कायम करने के लिए देश विरोधी षडयंत्र रच रहे थे। ये लोग हैंडलर्स के निर्देश पर
अपने जैसी विचारधारा रखने वाले लोगों को साथ में जोड़कर आतंकी जेहाद की फौज बनाने
में जुटे थे।
ये आतंकी उत्तर
प्रदेश में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना पर काम कर रहे थे। एडीजी ने बताया कि इस
मामले की गहराई से जांच करने पर यह पता चला कि मुंबई में दर्ज मुकदमों में पूर्व
में गिरफ्तार अभियुक्तों शाहनवाज और रिजवान के संबंध अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
के छात्र संगठन (एसएएमयू) से जुड़े कुछ छात्रों से हैं। इस सिलसिले में तीन नवम्बर
को यूपी एटीएस ने मुकदमा दर्ज किया था। इन दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर
पूछताछ के लिए रिमांड मांगी जाएगी। इन आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद यूपी में
सतर्कता बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें- UP:
पिछले वर्ष की तुलना में अक्टूबर माह
में राजस्व 13% बढ़ा,
प्रदेश ने बीते माह 15041 करोड़ का रेवेन्यू कमाया
उत्तरप्रदेश में
राजधानी लखनऊ सहित अयोध्या, वाराणसी
और मथुरा लम्बे समय से आतंकियों के निशाने पर हैं। पुलिस और सुरक्षा तंत्र की
तत्परता से अब तक ये कोई बड़ी घटना को अंजाम नहींं दे सके हैं लेकिन इनके मंसूबे
अभी भी बुलंद हैं और ये आतंकी हमले के लिए किसी मौके की फिराक हैं।
UP ATS arrested two terrorists from Aligarh