UP Terror Attack: हाल ही में हुई पहलगाम की आतंकी घटना ने सब का दिल दहला दिया है. इस घटना से देश ही नहीं बल्कि विदेश के भी लोग दुखी हैं. बता दें कि भारत में बीते कई वर्षों से ऐसी लगातार आतंकी घटनाएं होती चली आ रही हैं. इन आतंकी घटनाओं में उत्तर प्रदेश भी शामिल है. बीते वर्षों में उत्तर प्रदेश में समय-समय पर कई बड़ी आतंकी घटनाएं हुईं हैं. आइए आज हम आपको यूपी में हुए आतंकी घटनाओं के बारे में बताते हैं.
2005 अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर में हुआ था हमला
5 जुलाई 2005 को राम जन्मभूमि परिसर में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हमला किया था. लेकिन, सुरक्षाकर्मियों ने इस हमले को नाकाम कर दिया था, और हमलावरों को मार गिराया गया था. आतंकवादी इस्लामी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से थे.
2006 वाराणसी में हुए बम धमाके
7 मार्च 2006 को वाराणसी के संकट मोचन हनुमान मंदिर और कैंट रेलवे स्टेशन पर बम धमाका हुआ था. इस हादसे में 28 लोगों की जान चली गई थी. वहीं, हादसे में 100 से अधिक लोग घायल हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली थी. इस हमले को वलीउल्लाह खान ने अंजाम दिया था.
2007 वाराणसी और फैजाबाद की जिला अदालतों में हुआ था धमाका
23 नवंबर 2007 को लखनऊ, वाराणसी और फैज़ाबाद की जिला अदालतों में 25 मिनट के भीतर छह धमाके हुए थे. जिनमें कुल 18 लोग मारे गए और 80 से अधिक लोग घायल हुए थे. इन हमलों की जिम्मेदारी इंडियन मुजाहिदीन ने ली थी. इस हादसे के दो आरोपियों को साल 2019 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.
यह भी पढें: J&K Attack Hindus; 15 साल, 11 आतंकी हमले और 227 लोगों की मौत… जानें घाटी की धरती पर कब-कब बहा अपनों का खून!