लखनऊ; यूपी में 9 विधानसभा की सीटों पर उप चुनाव घोषित हो चुका है. इसको लेकर आज गुरुवार को भाजपा ने भी अपने पत्ते खोलते हुए, 7 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. सपा ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट RLD को दी है. जबकि कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर अभी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की. इस उप चुनाव में निषाद पार्टी भाजपा पर लगातार दबाव बना रही थी कि एक सीट दी जाए. लेकिन भाजपा ने गठबंधन में उसे शामिल नहीं किया है.
जिन सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है, उसमें करहल से अनुजेश यादव, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मराज निषाद और मझवां से पूर्व सुचिस्मिता मौर्या को टिकट दिया है.
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उप चुनाव-2024 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति दी है। सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/2N1AQnE0BU
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 24, 2024
यह भी पढ़ें; यूपी में कांग्रेस नहीं लड़ेगी विधानसभा उप चुनाव, सपा से सम्मानजनक सीटें न मिलने पर लिया निर्णय
भाजपा ने अभी तक कानपुर की सीसीमऊ से प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है. जबकि मीरापुर सीट गठबंधन के तहत राष्ट्रीय लोकदल के खाते में गई है. डॉ संजय निषाद के काफी प्रयासों के बाद भी इस उपचुनाव में भाजपा ने निषाद पार्टी को गठबंधन में हिस्सेदारी नहीं दी. वह अभी दिल्ली में हैं. प्रत्याशियों के नामों का एलान हो चुका है. अब आज गुरुवार को मंंत्री डॉ संजय निषाद लौट आएंगे.