गुवाहाटी; भारत-बांग्लादेश की सीमा पर कई चुनौतियां हैं. इस सीमा पर सुरक्षा ढीली पड़ने से घुसपैठ, हथियारों की अवैध आवागमन, आतंकवाद का खतरा बढ़ जाता है. ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है, बीते कल सोमवार की अर्धरात्रि को चार बांग्लादेशी घुसपैठ कर बॉर्डर के रास्ते भारत आ गए थे. जिन्हें सुरक्षाकर्मिर्यों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था. आज मंगलवार की सुबह सुरक्षाकर्मियों द्वार गिरफ्तार घुसपैठियों को उन्हें सीमा पार बांग्लादेश वापस भेज दिया गया.
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने आज सोशल मीडिया के जरिए कहा, ‘हम घुसपैठ के खिलाफ पूरी तरह से जागरूक हैं. हम किसी तरह की कोई भी घुसपैठ नहीं होने देंगे. भारत-बांग्लादेश सीमा पर हमारी असम पुलिस ने जहांगीर, नुकादिया बीबी, रुमाना और हुसैन नामक चार बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार कर उन्हें सीमा पार बांग्लादेश वापस भेज दिया गया है.
Maintaining strict vigil along the Indo-Bangladesh border, @assampolice apprehended four Bangladeshi infiltrators near the International border and pushed them across the border.
🇧🇩Md Jahangir
🇧🇩Nucadiya Bibi
🇧🇩Rumana
🇧🇩Md. HussainGood job Team! pic.twitter.com/nZtMxu9SvG
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) October 7, 2024
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं दिन-प्रतिदिन, अपने पुलिसकर्मियों व सेना के जवानों के कार्य की सराहना करता हूं, जिन्होंने सीमाओं की रक्षा करके घुसपैठ रोकने में सहायता की है.
यह भी पढ़ें : हरदोई: बाइक से आया मनचला और खींच लिया दुपट्टा, घटना हुई सीसीटीवी में रिकार्ड
बता दें कि बांग्लादेशी घुसपैठी बंगाल, असम व अन्य सीमावर्ती प्रदेशों के रास्ते भारत की सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करते हैं. बांग्लादेश की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने के बाद, घुसपैठ की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. जिसको देखते हुए सेना व स्थानीय पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है. इसी क्रम में सीमा सुरक्षा बल व असम पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है.