गाजियाबाद; डासना शिव शक्ति धाम मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती विवाद मामले में नया मोड़ आया है. गाजियाबाद पुलिस ने मोहम्मद जुबैर नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में FIR दर्ज की है. डासना देवी मंदिर के पदाधिकारी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
जुबैर पर बीनीएस 2023 की धारा 196, 228, 299, 356 (3) और 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसके बाद उसकी एक्स पर प्रतिक्रिया भी आई है कि जैसा की उम्मीद थी, मेरा खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
बता दें कि डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ तनाव बढता जा रहा है. हिंदूवादी संगठनों ने यति नरसिंहानंद के समर्थन में प्रदर्शन किया. हिंदू संगठनों का आरोप है कि प्रशासन उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.
इसी विवाद के बीच, डासना देवी मंदिर में 13 तारीख को महापंचायत आयोजित करने की योजना है, जिससे इलाके में और तनाव उत्पन्न हो सकता है.