टोक्यो; जापान में आज मंगलवार को बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम घटा है. जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने आज कैबिनेट के साथ बैठककर प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उल्लेखनीय है कि फुमियो किशिदा ने साल 2021 में प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था. उन्होंने करीब 3 सालों तक पीएम पद की जिम्मेदारी संभाली. लेकिन घोटालों के आरोपों से घिरी जापान की सरकार के मुखिया फुमियो किशिदा ने आज अपना त्याग पत्र दे दिया.
किशिदा के उत्तराधिकारी के रूप में शिगेरु इशिबा देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. माना जा रहा है कि आज मंगलवार को ही शिगेरु इशिबा को जापान का नया प्रधानमंत्री चुना जा सकता है. क्योंकि केंद्रीय संसद में सत्तारूढ़ दल के गठबंधन की स्थिति काफी मजबूत है.
शिगेरू इशिबा को चुना गया था LDP का अध्यक्ष
कुछ दिनों पूर्व जापान की सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) का नया अध्यक्ष शिगेरू इशिबा को चुना गया था. परंपरा के अनुसार, जापान की सत्ताधारी पार्टी का अध्यक्ष ही देश का प्रधानमंत्री होता है. इसके अनुसार शिगेरू इशिबा जापान के अलगे प्रधानमंत्री होंगे. माना जा रहा है कि फुमियो किशिदा के इस्तीफा देने के बाद शिगेरू इशिबा शीघ्र ही अपनी नई कैबिनेट की घोषणा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘मारा गया हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह’, इजरायली आर्मी ने किया बड़ा दावा
LDP के पास दोनों सदनों में बहुमत
जापान की सत्तारूढ़ पार्टी LDP के पास देश की दोनों संसद में बहुमत है. जिनका कार्यकाल जुलाई 2025 तक है. जिसके बाद देश में चुनाव है. हालांकि, शिगेरू इशिबा ने प्रधानमंत्री पद संभालने से पहले ही 27 अक्तूबर को देश में चुनाव कराने का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि LDP की लोकप्रियता लगातार घट रही है. जिसको देखते हुए इशिबा देश में शीघ्र ही चुनाव कराना चाहते हैं. ताकि पार्टी की गिरती हुई लोकप्रियता को रोका जा सके.