लखनऊ: उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई हेलीकॉप्टर सेवा का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है। आगरा से अयोध्या धाम की यात्रा अब चंद मिनटों में की जा सकेगी। सरकार की इस पहल के तहत, ताज नगरी से राम नगरी की यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से हेलीकॉप्टर सेवाओं की दरें घोषित कर दी गई हैं।
राज्य सरकार ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर इस सेवा को शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत, राजस एयरो स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा हेलीकॉप्टर सेवाओं का संचालन किया जाएगा। 60 घंटे से पहले बुकिंग कराने पर आगरा से अयोध्या का किराया प्रति व्यक्ति 45,135 रुपये होगा। यह किराया 40 प्रतिशत छूट के साथ लागू है। हालांकि, अभी सेवा शुरू होने की तिथि की घोषणा नहीं की गई है।
अयोध्या से अन्य शहरों के लिए भी हेलीकॉप्टर सेवाएं
अयोध्या से अन्य प्रमुख धार्मिक शहरों के लिए भी हवाई यात्रा शुरू की जाएगी। इनमें लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा, बनारस और गोरखपुर शामिल हैं। कंपनी ने इन सेवाओं के किराये का चार्ट भी जारी किया है।
- अयोध्या से लखनऊ: 15,045 रुपये
- अयोध्या से गोरखपुर: 13,373 रुपये
- अयोध्या से बनारस: 18,388 रुपये
- अयोध्या से प्रयागराज: 16,717 रुपये
- अयोध्या से मथुरा: 45,135 रुपये
- अयोध्या से आगरा: 45,135 रुपये
इसके अलावा, राम मंदिर का हवाई दर्शन कराने के लिए भी विशेष सेवाएं शुरू की जाएंगी। इसमें प्रति व्यक्ति 4,130 रुपये खर्च होंगे।
बुकिंग और डिस्काउंट ऑफर
राजस एयरो स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड ने इस हवाई सेवा में छूट देने की भी घोषणा की है। 60 घंटे पहले बुकिंग करने पर 40 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, और इसके साथ हर टिकट पर 18 प्रतिशत जीएसटी भी लागू होगा। इस दौरान प्रत्येक यात्री को अधिकतम 5 किलोग्राम सामान ले जाने की अनुमति होगी। 60 घंटे के बाद बुकिंग पर कोई छूट लागू नहीं होगी और यात्री को पूरी दरें चुकानी होंगी।
कब शुरू होगी हवाई सेवा?
हालांकि, किराये और शहरों के नाम जारी कर दिए गए हैं, लेकिन सेवा की शुरूआत की तिथि की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। आगरा के डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने कहा है कि यह सेवा जल्द ही शुरू होगी, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों को बहुत लाभ होगा।
लंबे समय से प्रतीक्षित सेवा
2023 में उत्तर प्रदेश सरकार ने धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए इस सेवा की घोषणा की थी। आगरा में गांव मदरा के पास 4.9 करोड़ रुपये की लागत से एक हेलीपोर्ट भी बनाया गया है। 25 दिसंबर 2023 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटेश्वर से इस सेवा का उद्घाटन किया था, लेकिन तब से अब तक हेलीकॉप्टर सेवा चालू नहीं हो सकी है। अब माना जा रहा है कि यात्रियों का यह इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा। योगी सरकार की इस पहल से धार्मिक स्थलों की यात्रा और भी आसान और सुविधाजनक होगी।
ये भी पढ़ें: Maharajganj: सिर्फ 1 रुपये की वजह से फार्मासिस्ट नौकरी से बर्खास्त, BJP विधायक के निरीक्षण में हुआ खुलासा!