Varanasi News- कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने संसद में राहुल गांधी के बयान पर उन्हें नसीहत दी है। उन्होंने कहा, कि राहुल गांधी को सड़क की भाषा संसद में नहीं बोलनी चाहिए। कहा कि ऐसी भाषा को सदन में बोलने से सदन का अपमान होता है। जब देश के पार्लियामेंट की कार्रवाई चलती है, तो पूरी दुनिया देखती है।
यह भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट में बुजुर्ग दंपति ने लगाई मदद की गुहार, कोर्ट के निर्देश पर संयुक्त टीम करेंगी जांच
आयोजकों की लापरवाही से हुआ हादसा
वहीं, मंत्री अनिल राजभर ने हाथरस की घटना को लेकर दुख जताया है। उन्होंने कहा, कि कोई भी कार्यक्रम अगर किसी को करना होता है, तो प्रशासन से परमिशन ली जाती है। स्थानीय आयोजकों ने सत्संग के लिए परमिशन लेते हुए एक निश्चित संख्या का ज़िक्र किया था, जिसके अनुसार प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की थी। लेकिन, प्रशासन को जो संख्या बताई गई, अचानक उससे कई गुना ज्यादा लोगों को बुला लिया गया। उन्होंने कहा, कि इस दुःखद घटना के जिम्मेदारी कार्यक्रम के आयोजकों की है।
सरकार के कई मंत्री पहुंचे घायलों से मिलने
उन्होंने कहा, कि घटना की खबर मिलते ही प्रदेश सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण, मंत्री संदीप व उत्तर प्रदेश प्रशासन के मुख्य सचिव और डीजीपी को घटना स्थल पर भेजा गया। मुख्यमंत्री ने भी घटना स्थल का दौरा किया है। 24 घण्टे के अंदर जांच रिपोर्ट शासन ने तलब किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, कि रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- यूपी में चलाया जाएगा एक पेड़ मां के नाम अभियान, लोगों को किया जाएगा जागरुक
राहुल गांधी को दी नसीहत
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सदन में राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान को लेकर उन्हें नसीहत दी है। कहा कि मैं सिर्फ राहुल गांधी से इतना कहना चाहता हूं, कि सड़क की भाषा सदन में नही बोली जाती है। सड़क की भाषा को सदन में बोलने से सदन का अपमान होता है। जब देश के पार्लियामेंट की कार्रवाही चलती है, तो पूरी दुनिया देखती है।