पश्चिम बंगाल:- पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में आज सोमवार सुबह भीषण ट्रेन हादसा हो गया। जिसमें रंगापानी स्टेशन के पास ‘कंचनजंगा एक्सप्रेस’ ट्रेन में मालगाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में लगी पीछे की 3 बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि 25 यात्रियों के घायल होने की सूचना मिल रही है। घटना स्थल पर राहत एवं बचाव टीम तैनात है। जो लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
हादसे पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा से एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकारी मिली। स्तब्ध हू! हालांकि पूरी जानकारी का इंतजार है, कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में एक मालगाड़ी टकरा गई है। बचाव दल और मेडिकल सहायता के लिए टीमें घटनास्थल पर भेजी गई हैं। DM और SP को मौके पर भेजा गया है। हादसे में ‘कंचनजंगा एक्सप्रेस’ ट्रेन में पीछे की 3 बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है।
एक बोगी, दूसरी बोगी के ऊपर आकर हवा में लटक गई। जबकि दूसरी बोगी ट्रैक पर पलटी दिखाई दी। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में सबसे अधिक नुकसान इन्हीं 3 बोगियों को हुआ है। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है। रेस्क्यू टीम सभी को बाहर निकालकर अस्पताल भेजने में जुटी है।
हादसे की जांच कराई जाएगी-
कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से निकलकर कुछ दूरी पर आगे बढ़ी ही थी तभी पीछे से आ रही मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। यह हादसा सुबह करीब 8:45 बजे हुआ। रेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि हादसे की जांच कराई जाएगी। साथ ही मालगाड़ी ट्रेन के ड्राइवर से भी पूछताछ की जाएगी।
क्या कोई तकनीकी समस्या की वजह से यह हादसा हुआ, इसका भी जल्द पता लगाया जाएगा। शुरुआती तौर पर पता चला है कि सिग्नलिंग की समस्या के कारण मालगाड़ी उसी लाइन पर चली गई थी जिस पर कंचनजंगा एक्सप्रेस जा रही थी।
हेल्पलाइन नंबर जारी-
हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा हैं कि राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मिलकर रेस्क्यू में जुटी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।
वहीं रेलवे ने घायलों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जिस पर घायलों के परिजन 033-23508794, 033-23833326 कॉल कर मदद ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- स्पीकर पद के लिए JDU ने किया BJP का समर्थन, चंद्रबाबू को समर्थन देने के नाम पर विपक्ष ने चल दी बड़ी चाल!