लखनऊ: लोकसभा चुनावों में भाजपा को यूपी में बड़ा झटका लगा है। पार्टी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। जिसको देखते हुए लखनऊ से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज है। इसी कड़ी में आज शनिवार को सीएम योगी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। अबकी बार बीजेपी प्रदेश में सिर्फ 33 सीटे जीत पाई हैं। वहीं, उसके सहयोगी दल आरएलडी और अपना दल एस ने 3 सीटे जीती हैं। इस प्रकार से एनडीए को यूपी में कुल 36 सीटें मिली हैं।
वहीं, सपा-कांग्रेस के गठबंधन ने 43 सीटें जीत कर भाजपा को बड़ा झटका दिया है। बीजेपी के शराब प्रदर्शन को देखते हुए, अब मंथन का दौर शुरू हो गया है। सीएम योगी आज शनिवार को कैबिनेट के साथ बैठक कर हार के कारणों पर समीक्षा करेंगे।
इसके पूर्व गुरुवार को भी सीएम योगी ने अफसरों के साथ बैठक की थी। इस दौरान सीएम ने विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर तत्काल भर्ती के निर्देश दिए। वहीं, लोगों की समस्याओं का निष्पादन ना करने वालों अफसरों की कड़ी फटकार भी लगाई। वही, अब सीएम योगी ने कैबिनेट के मंत्रियों के साथ लोकभवन में बैठक करेंगे। सीएम समीक्षा करेंगे की आखिर भाजपा के प्रदेश में निराशा जनक प्रदर्शन की वजह क्या रही।
यूपी में भाजपा के खराब प्रदर्शन से दिल्ली तक हलचल तेज है। सूत्रों का कहना है कि जब शुक्रवार को सीएम योगी एनडीए संसदीय दल की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे थे, तब गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम योगी से हार के कारणों की रिपोर्ट मांगी है। इसको देखते हुए सीएम एक्शन मोड में हैं।
यह भी पढ़ें: नवीन आपराधिक न्याय प्रणाली के मामले में सीएम योगी की महत्वपूर्ण बैठक, अधिकारियों को दिए गए निर्देश
कहा जा रहा है भाजपा ने अयोध्या मंदिर के मुद्दे पर पूरा चुनाव लड़ा। लेकिन, जहां राम मंदिर बना, वहीं की फैजाबाद लोकसभा सीट ही बीजेपी हार गई। साथ ही यूपी के 7 केंद्रीय मंत्रियों की हार ने भी भाजपा को हिला कर रख दिया है। जिसके चलते लगातार लखनऊ से लेकर दिल्ली तक चिंतन व मंथन का दौर जारी है।