Lucknow News- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (नीट) ने मंगलवार को परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल 13.16 लाख बच्चों ने नीट परीक्षा पास की है। इस बात की जानकारी एनटीए ने सोशल मीडिया X पर दी है। इस साल करीब 24 लाख बच्चों ने नीट यूजी यानी मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दी है। स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET के माध्यम से अपने रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट को एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। बता दें कि लखनऊ और झांसी के स्टूडेंट ने पहली रैंक हासिल की है।
यह भी पढ़ें- यूपी की 80 सीटों पर परिणाम घोषित, भाजपा ने 33 और सहयोगी दल RLD ने दोनों सीटों पर किया कब्जा
बता दें कि वर्ष 2024 की प्रतिष्ठित नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा में लखनऊ के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा और संस्थान ने इस परिक्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त किया। इस वर्ष लखनऊ से कुल 125 से अधिक विद्यार्थियों का चयन हुआ। इस वर्ष सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कट ऑफ की लिस्ट 660 अंक के ऊपर गई, जोकि 42 नम्बर पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक है। प्रतियोगियों में खुर्शीद आलम 1336, अब्दुल मुकिम 2416, अनुराग पटेल 3879, आइसी शुक्ला 10893, अहमद खान इकराम 12767 और अनस आलम 12852 आदि प्राप्त किए।
यह भी पढ़ें- ITR फाइल करने वाले टैक्स पेयर्स के लिए जरूरी खबर!, रिफंड पाने के लिए बैंक खाते को करना होगा वैरीफाई
मूलरूप से झांसी के रहने वाले आयुष नौगरैया ने 720 में से 720 अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की है, वहीं लखनऊ के महानगर में रहने आर्यन यादव ने भी पहली रैंक हासिल की है। उन्हें भी 720 अंक मिले हैं। बता दें कि 5 मई को लखनऊ में 53 परीक्षा केंद्रों पर 34300 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। नीट के माध्यम से एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमयू और बीयूएमएस पाठ्यक्रमों में दाखिले लिए जाएंगे।