नई दिल्ली: पाकिस्तान आतंकी घटनाओं और दहशतगर्दी के लिए दुनिया भर में फेमस है। यहां कब और कहां विस्फोट हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। पाकिस्तान में कानून व्यवस्था की स्थिति तो यह है कि दोषियों को सजा सुनाने वाले जज तक को किडनैप कर लिया जाता है। हाल ही में पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत में ही कुछ ऐसी ही घटना घटी है। जिसकी चर्जा दुनिया भर में हो रही है। पीड़ित जज ने पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश से न्याय की गुहार लगाई है।
In 1st Video of judge, held captive by #Pakistani Taliban (TTP)! The Judge says “They [Taliban] have some demands. They will not release me unless they are accepted. I urge Govt to accept their demands so i can be freed”#Tank #pakistan #ttp #viralvideo #terrorism #ispr #judge pic.twitter.com/YBubtllCa6
— Syed Jlaluddin Jlal (@syed_jlaludin) April 28, 2024
यहां हथियारबंद कुछ लोगों ने जिला एवं सत्र न्यायालय के जज का ही अपहरण कर लिया। हालांकि, बंदूकधारियों ने बाद में जज को बिना किसी शर्त के छोड़ भी दिया। कहा जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने इस घटना को सिर्फ दहशत फैलाने के लिए अंजाम दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना बीते 27 अप्रैल की है। अफगानिस्तान की सीमा से सटे टैंक और डेरा इस्माइल खान जिले के पास हथियारबंद लोगों ने जज का अपहरण कर लिया।
हालांकि, जज और उसके कार ड्राइवर को किसी भी प्रकार से हानि नहीं पहुंचाई। लेकिन, कई घंटों तक बंधक बना कर जरूर रखा। जिसके बाद वहां की पुलिस को सूचना मिली और मौके पर पहुंची, तो घटनास्थल से जज की कार बरामद हुई। इस घटना की अभी तक किसी संगठन द्व्रारा जिम्मेदारी नहीं ली गई है। लेकिन, तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
इस वारदात ने पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत की सरकार को हिला कर रख दिया गया है। अब जिम्मेदार लोगों की पुलिस तलाश कर रही है। वहीं, ख़ैबर पख़्तूनख़्वा सरकार के प्रवक्ता ने भी इस मामले को लेकर, अपना बयान जारी किया है। बीते सोमवार की सुबह प्रेस बयान जारी करते हुए प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि हिंसाग्रस्त क्षेत्र में कुछ बंदूकधारियों ने जज का अपहरण कर लिया। बाद में कुछ देर बंधक बनाने के बाद छोड़ दिया। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि अहरण करने वाले लोगों ने जज को बिना शर्त छोड़ भी दिया। जज पूरी तरह से स्वस्थ हैं।