Hardoi News-लोकसभा चुनाव से
पहले भारतीय जनता पार्टी ने किसान मतदाताओं को पार्टी की विचारधारा और उन्हें अपने
पक्ष में जोड़ने के लिए किसान मोर्चा को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए किसान मोर्चा
ने ग्राम परिक्रमा यात्रा शुरु कर दी है। इस यात्रा में कार्यकर्ता गांवों में पहुंचकर किसानों
को केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे
हैं।
यह भी पढे़ं- गाजियाबाद- CAA से धार्मिक शरणार्थियों को मिलेगी भारतीय नागरिकता – मंत्री नरेंद्र कश्यप
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के
किसान मोर्चा ने गांवों की परिक्रमा
यात्रा शुरु की है। इस किसान यात्रा का मुख्य उद्देश्य किसान वोटरों को बीजेपी से
जोड़ना है। वहीं यूपी के हरदोई जिले में भाजपा किसान मोर्चा के सदस्य राजू सरदार के
नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाजसेवी व प्रगतिशील किसान जोगराज
सिंह ने सांसद व भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश रावत को भारी मतों से विजयी होने का दावा
किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि अब की केंद्र सरकार में भाजपा 400 सीटों के पार होगी।
किसान संगठन के सदस्य
राजू सरदार ने कहा कि उत्तर प्रदेश व केंद्र में भाजपा सरकार किसानों के हित में कार्य
कर रही है। बीजेपी किसान मोर्चा के कार्यकर्ता परिक्रमा यात्रा के जरिए गांवों में
पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए किए गए कामों की जानकारी दे
रहे हैं। राजू सरदार ने कार्यकर्ताओं को समझाया कि वह केंद्र की मोदी सरकार ने किसान
सम्मान निधि, एमएसपी पर फसलों की
खरीद, यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता,
अतिवृष्टि के दौरान किसानों को मुआवना देने की योजनाओं
की जानकारी दें। यह भी बताया गया है कि गन्ना किसनों को बीजेपी सरकार ही वक्त पर भुगतान
देती है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने ही
निजी नलकूप के बिजली कनेक्शन पर किसानों को 50 फीसदी तक छूट देने का फैसला लिया है। इसके साथ किसान यात्रा
के जरिए गांव-गांव तक पहुंचकर किसान मोर्चा के कार्यकर्ता गांवों में एक-दो दिन तक
रुक कर और रात में चौपाल लगाकर जागरुक कर रहे हैं। चौपाल के दौरान वह किसानों
की समस्याओं को सुन रहे हैं।