Mathura News- बरसाना में लट्ठमार होली का उत्सव शुरू हो गया है। राधारानी की नगरी बरसाना
में सोमवार शाम को दो घंटे तक लट्ठमार होली खेली गई। इसमें नंदगांव के हुरियारें
सज-धज कर पहुंचे और हुरियारियों ने उन्हें लाठियों से खूब पीटा। वो हंसते हुए ढाल
लगाकर अपना बचाव करते रहे। इस अवसर पर छतों से अबीर-गुलाल और रंग बरसाया गया।
श्रीजी मंदिर में 10 क्विंटल से ज्यादा रंग-गुलाल से लट्ठमार
होली मनाई गई।
यह भी पढ़ें- अमेठी- ग्रामीणों ने लगाया लोकसभा चुनाव बहिष्कार का बोर्ड, गांव में रोड़ नही बनने से हैं नाराज
लट्ठमार होली उत्सव पर हर तरफ राधा-कृष्ण के जयकारे लगाए
गए। सड़क और गलियां रंगों से सराबोर नजर आईं। श्रद्धालुओं ने होली उत्सव का भरपूर
आनंद लिया। इस मौके पर राधा-कृष्ण के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। इससे पहले
हुरियारें प्रिया कुंड से भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप ध्वजा को लेकर श्रीजी मंदिर
के लिए निकले। इस दौरान उन पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए। हुरियारों और गोपियों
के बीच संगीत प्रतियोगिता आयोजित हुई। फाग गीतों से पूरा बरसाना झूम उठा। पुरुष
मनमग्न होकर नृत्य करते रहे।
वहीं इस अवसर पर बरसाने में मेला लगा हुआ था। बरसाने की होली में नन्दगावं
के हुरियारें बरसाने की गोपियों के साथ होली खेलती रही। नन्दगांव के हुरियारें दोपहर
बाद पीली पोखर बरसाने में जब पहुंचे, तो बरसाने के लोगों ने उनका स्वागत ठंठाई
भांग आदि से किया। यहां पर हुरियारें अपनी पगड़ी, ढाल आदि ठीक करने
के बाद समूह के रूप में श्रीजी मन्दिर पहुंचे तथा वहां हो रही समाज गायन में भाग
लिया।
जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार और एसएसपी शैलेश कुमार
पांडेय लट्ठमार होली पर पूरे दिन व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए नजर आए।
जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि बैरियर बढ़ाने तथा तीर्थयात्रियों को छोटे
समूह में जाने की इजाजत देने के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। उन्होंने बताया कि
एक अनुमान के अनुसार आज मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों तथा अन्य की संख्या
रविवार से कहीं ज्यादा थी।
बता दें कि रविवार को लड्डू होली के
दौरान लाडली मन्दिर के प्रवेश द्वार की रेलिंग टूटने से छतरपुर जिले के 34 वर्षीय नीरज गुप्ता,
बुलन्दशहर की दो महिलाएं 35 वर्षीय प्रीति शर्मा एवं 22 वर्षीय अवनी घायल
हो गए थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्हें भर्ती करवाया गया था।