Moradabad News: जनपद के थाना सोनकपुर क्षेत्र निवासी युवक से फौज में इंजीनियर की नौकरी लगवाने का झांसा देकर 3 लाख 53 हजार रुपए ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित का कहना हैं कि आरोपी द्वारा दिया गया नियुक्ति पत्र जब फर्जी निकला तो उसे ठगे जाने का अहसास हुआ।
पीड़ित का कहना है कि उसने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी हेमराज मीणा के आदेश पर थाना सोनकपुर पुलिस ने आरोपी रवि यादव के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू की दी हैं।
थाना सोनकपुर क्षेत्र के गांव आजमनगर चौपड़ा निवासी 19 वर्षीय ओमकार ने एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि वह पढ़ाई के साथ सरकारी नौकरी की तलाश कर रहा है।
इस बीच दिल्ली रोड मझोला स्थित एक कार शोरुम पर उसकी मुलाकात जिले के थाना कांठ क्षेत्र के निवासी रवि यादव से हुई। रवि ने ओमकार से कहा कि वह फौज में उसकी नौकरी लगवा देगा। इसके बाद उसने अलग-अलग समय पर 2 जून 2023 से 3 जुलाई 2023 के बीच कुल 3 लाख 53 हजार रुपए लिए। रकम लेने के बाद आरोपी ने पीड़ित को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया।
पीड़ित के अनुसार उसने रकम वापस मांगी तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी हैं। सीओ बिलारी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित ने एसएसपी के आदेश पर आरोपी रवि यादव के खिलाफ शुक्रवार को FIR दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।