Lucknow News- भारतीय जनता पार्टी
ने लोकसभा चुनाव में आक्रामक चुनाव प्रचार की रणनीति पर अंतिम मुहर लगा दी है। मेरठ
में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के साथ पार्टी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार
का आगाज करेगी। भारतीय जनता पार्टी के कोर कमेटी की बैठक शनिवार को प्रदेश प्रभारी
बैजयंत पांडा की उपस्थिति में पांच कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर संपन्न
हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव से संबंधित सांगठनिक विषयों, आगामी कार्यक्रमों व चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति पर चर्चा की
गयी। किस चरण में किन मुद्दों पर फोकस करना है, इस पर भी बैठक में
चर्चा हुई। वहीं पार्टी के नेताओं को पार्टी लाइन से हटकर बयान नहीं देने के लिए भी
कहा गया है।
मुख्यमंत्री आवास
पर बैठक के बाद भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा ने प्रदेश कार्यालय पर
चुनाव संचालन समिति के नेताओं के साथ बैठक की।जिसमें उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
ने कहा कि यूपी कोर कमेटी बैठक में 80 लोकसभा सीटों को जीतने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा कर तीसरी बार मोदी सरकार बनाने
का संकल्प लिया गया है।
वहीं उप-मुख्यमंत्री
ब्रजेश पाठक ने भी बैठक के बाद बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक थी। उत्तर प्रदेश
में 80 सीटों पर जीत हासिल करने
को लेकर चर्चा हुई है। सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री
के कामों को जनता तक पहुंचाना है। देश का विकास करना है और फिर से प्रचंड बहुमत के
साथ भाजपा को सत्ता में लाना है।
भाजपा के सहयोगी दलों
के नेता भी मेरठ रैली में होंगे शामिल
बता दें कि प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी रविवार को मेरठ में केन्द्रीय आलू अनुसंधान केन्द्र मोदीपुरम में राष्ट्रीय
जनतांत्रिक गठबंधन की संयुक्त विशाल रैली को सम्बोधित करेगें। रैली में मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
भूपेन्द्र सिंह चौधरी के अलावा भाजपा के सहयोगी दलों के नेता भी उपस्थित रहेंगे।