इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में आज शनिवार को रंगपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। लाखों की संख्या में लोग इंदौर के राजवाड़ा में एकत्रित हुए और रंग गुलाल के साथ गेर निकाली। लेकिन, इसी बीच जो दृश्य देखने को मिला उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअलस, लाखों की संख्या में लोग सड़क पर फाग यात्रा निकाल रहे थे, तभी एक एंबुलेंस वहां से गुजरी। जिसको देखते हुए पल भर में हिंदू समाज के लोगों ने रास्ता बना दिया। जिसके बाद एंबुलेंस अपने गंतव्य तक पहुंच सकी।
इस घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देख कर लोग हिंदू समाज के लोगों की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि गेर के दौरान एक एंबुलेंस सड़क पर दिखती है। सायरन बजाते ही उत्सव में डूबे लाखों की संख्या में हिंदू समाज के लोग रास्ता बनाने लगते हैं और क्षण भर में एंबुलेंस वहां से निकल जाती है।
बता दें कि इसी फाग यात्रा में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी राजवाड़ा पहुंचे थे। हिन्दू रक्षक संगठन के नेतृत्व में निकाली गई इस यात्रा में लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए थे। लोगों ने जमकर रंग और गुलाल खेला। इस दौरान सीएम मोहन यादव भी होली के रंगों में नजर आए। सीएम मोहन यादव ने कहा कि 75 सालों से चली आ रही इस परंपरा में शामिल होकर वह स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं।
CM मोहन यादव ने आगे कहा कि ‘गेर’ तो एक शब्द है, ये अपना बनाने वालों की एक टोली है। उन्होंने गेर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज के दिन विभिन्न टोला और अलग-अलग समाज के लोग निशान लेकर निकलते हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर जारी अचार संहिता लागू को लेकर सीएम ने कहा कि कुछ सीमाएं हैंष लेकिन, फिर भी आज हम यहां आए हैं। इस दौरान मध्य प्रदेश के शहरी विकास एवं आवास व संसदीय मामलों के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी वहां मौजूद रहे।