Varanasi News: वाराणसी के जानेमाने संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती जी महाराज का कल रविवार 7 अप्रैल को निधन हो गया। उन्होंने श्रीरामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल में दोपहर 2 बजे अंतिम सांस ली। वह 100 वर्ष से अधिक आयु के थे। उनके निधन पर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
पीएम मोदी ने लिखा कि भगवान विश्वनाथ के परम भक्त संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती जी के महाप्रयाण का दुखद समाचार काशी से प्राप्त हुआ। उनका प्रयाण काशी की संत परंपरा के लिए एक बड़ी क्षति है। संत श्री भारती जी महाराज के शिव स्वरूप में विलीन होने पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। पीएम ने आगे लिखा कि मंगला आरती में बाबा विश्वनाथ की सेवा में शिवशंकर महाराज अनवरत उपस्थित होते थे।
यह भी पढ़ें:- कब से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, जानें लखनऊ के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में
काशी की संत परंपरा के लिए उनका प्रयाण एक बड़ी क्षति है। शिव स्वरूप में संत श्री भारती जी महाराज के विलीन होने पर उनको विनम्र श्रद्धांजलि। वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी महाराज के निधन पर शोक व्यक्त करते लिखा कि समाज और आध्यात्मिक जगत के लिए संत भारती जी का महाप्रयाण संत अपूर्णीय क्षति है।
सीएम ने महाराज जी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि अपने परमधाम में दिव्यात्मा को स्थान दें। उनके शिष्यों के साथ ही अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति! श्री काशी विश्वनाथ के परम भक्त के रूप में पहचाने जाने वाले स्वामी श्री शिवशंकर चैतन्य भारती जी महाराज को बाबा विश्वनाथ का स्वरूप उनके अनुयायी मानते रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- कब से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, जानें लखनऊ के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में