ग्रेटर नोएडा में एनएच-91 पर पीपी स्टेट के सामने धूम मानिकपुर
के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइकसवार 3 लोगों को
कुचल दिया। इस घटना में बाइक पर सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि
मृतक की पत्नी और एक अन्य शख्स जख्मी हो गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया
गया है।
हादसे के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा
सकता है कि बाइक में टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर कूदकर फरार हो गया। इसके साथ
ही बाइक ट्रक के नीचे फंसी हुई दिखाई दे रही है। घटना के बाद फिलहाल पुलिस जांच
में जुटी हुई है। ट्रक को कब्जे में लेकर सीज़ कर दिया गया है।