काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बिरला और राजाराम मोहन राय हॉस्टल के छात्रों के बीच बुधवार की रात मारपीट हो गई। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र नहीं माने और पत्थरबाजी शुरू कर दी।
दरअसल राजाराम मोहन राय छात्रावास के एक छात्र से बिरला हॉस्टल के छात्रों ने पहले मारपीट की। फिर मारपीट की घटना के कुछ देर के बाद दोनों हॉस्टल के छात्र आमने सामने आ गए। सूचना मिलते ही एसीपी भेलूपुर फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाकर वापस हॉस्टल भेज दिया। लेकिन कुछ देर बाद दोनों हॉस्टल के छात्रों में गाली-गलौज शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों तरफ के छात्रावासों की छत से ईंट पत्थर चलने लगे। दोबारा पुलिस के समझाने पर पत्थरबाजी होना बंद हुई। फिलहाल दोनों छात्रावासों के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है।