मेरठ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।
यहां बीते 16 महीने में लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में डिलीवरी के लिए आई 60 से
80 गर्भवती महिलाओं में एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है। इन गर्भवती महिलाओं के एचआईवी
पॉजिटिव पाए जाने पर एआरटी सेंटर के जरिए उनका इलाज हो रहा है। इस मामले में मेरठ
मेडिकल कॉलेज और जिला स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए है।
अधिकारियों का कहना है कि सभी महिलाओं का इलाज चल
रहा है, उन्हें दवाईयां दी जा रही है। सभी महिलाएं और बच्चे स्वस्थ हैं। इनमें 35
महिलाएं ऐसी हैं, जिन्होंने इन बच्चों को जन्म दिया है। हालांकि मेरठ मेडिकल कॉलेज
प्रशासन और जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इन जन्म लेने वाले बच्चों की पुष्टि
नहीं की है। मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के एआरटी यानि एंटी रेट्रोवायरल
थेरेपी सेंटर के अनुसार, 16 महीने में अबतक कुल 81 महिलाओं में एचआईवी की पुष्टि
हुई है। इनमें 35 महिलाएं पहले से ही इस रोग से ग्रसित थीं.
इस मामले में मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ
अखिलेश मोहन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के अनुसार इनमें एचआईवी पॉजिटिव
मिला है। कुछ का पता डिलीवरी के बाद चला तो कुछ को पहले से पता था। उन्होंने कहा
कि एक टीम गठित की है, जो पूरे मामले की जांच करेगी।