प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को अपने दो दिनों के दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। इसको लेकर रविवार को सिगरा गुलाब स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों की कई बैठकें हुई। इस बैठक में 18 दिसंबर को सेवापुरी बरकी में होने वाली पीएम की जनसभा को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करने के लिए जिले की सभी 8 विधानसभाओं से एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: तैयारियों पर मंथन, अमेरिका और पेरिस के म्यूज़ियम जैसा होगा अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय
बैठक में काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की अभूतपूर्व विजय के पश्चात प्रधानमंत्री का प्रथम काशी आगमन हो रहा है। हम सभी का दायित्व बनता है कि काशी की गरिमा के अनुरूप पीएम के आगमन, यात्रा मार्ग, जनसभा सहित सभी कार्यक्रमों में उनका जोरदार स्वागत हो।
बैठक की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के यात्रा मार्ग में उनके स्वागत व बधाई के लिए पांच हजार से अधिक होर्डिंग्स लगाने की तैयारी है। प्रधानमंत्री के आगमन एवं यात्रा मार्ग में गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर काशी के लोग एवं भाजपा कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे।
क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान 17 दिसंबर को छोटा कटिंग मेमोरियल स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगाई जाने वाली प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके अलावा वे सायंकाल नमो घाट पर होने वाले तमिल संगमम में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 18 दिसंबर को सुबह उमराहां स्थित स्वर्वेद मंदिर जाएंगे। इसके बाद वे सेवापुरी बरकी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा में पीएम मोदी हजारों करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया व्यवस्था की दृष्टि से विभिन्न विभागों का गठन किया गया है। उनके प्रमुखों की बैठक 11 दिसंबर यानि आज सोमवार को 3 बजे गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय में होगी।