MUMBAI- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने अमरावती जिले के अचलपुर में स्थित एक शिक्षक के घर पर सोमवार को तड़के छापेमारी की। छापेमारी में शिक्षक के बेटे साफवान शेख से पूछताछ की गई। हालांकि, एनआईए की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने संदिग्ध छात्र साफवान शेख के घर से उसका मोबाइल और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए हैं। सूत्रों के अनुसार (NIA) की एक टीम तीन गाड़ियों में बीती रात करीब 2 बजे अचलपुर के अकबरी चौक इलाके में पहुंची। एनआईए की छापेमारी की भनक लगते ही अचलपुर और सरमरसपुरा पुलिस स्टेशन की टीम पूरे अमले के साथ पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेर लिया।
इसके बाद एन.आई.ए. की टीम एक शिक्षक के घर में गई और उसके 19 वर्षीय बेटे साफवान शेख से पूछताछ की। वह नागपुर के शिक्षण संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहा है। एन.आई.ए. की टीम ने उससे सोमवार को सुबह 6 बजे तक पूछताछ की और घर से उसका मोबाइल और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए। एन.आई.ए. की टीम ने इससे पहले पुणे, ठाणे सहित सूबे में 44 जगह पर आईएसआईएस माड्यूल के शक पर छापेमारी की थी। आज की अमरावती में हुई एनआईए की छापेमारी को इसी से जुड़ा बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- ISIS के आतंकी नेटवर्क के खिलाफ कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत 4 राज्यों में NIA की छापेमारी, 19 ठिकानों पर रेड
इससे पहले 9 दिसंबर को भी NIA ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में 40 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की थी। पूछताछ के बाद की ताजा छापेमारी रिपोर्ट के अनुसार, NIA द्वारा पहले की गई छापेमारी में पकड़े गए संदिग्ध ISIS आतंकवादी अली अब्बास पेटीवाला और अन्य आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर ये छापा मारा गया है। कर्नाटक के सुल्तान पाल्या, आरटी नगर, शिवाजीनगर और पुलिकेशीनगर समेत कई जगहों पर छापेमारी की गई है। बता दें कि छापेमारी के दौरान NIA ने बड़ी मात्रा में बेहिसाब नकदी, हथियार, धारदार औजार, संवेदनशील दस्तावेज और विभिन्न डिजिटल उपकरण बरामद किए थे।
nia raid amarawati based teacher’s son safwan sheikh interrogated