ISIS के आतंकी नेटवर्क के खिलाफ इस समय देशभर में NIA की छापेमारी चल रही है। कर्नाटक और महाराष्ट्र समेत 4 राज्यों के 19 ठिकानों पर ये छापा मारा गया है। इसमें कर्नाटक में 11, झारखंड में 4, महाराष्ट्र में 3 और दिल्ली में एक जगह पर NIA की तरफ से रेड की गई है। पिछले हफ्ते, केंद्रीय आतंकवाद विरोधी एजेंसी ने महाराष्ट्र में 40 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की और 15 गिरफ्तारियां कीं।
ये भी पढ़ें- शादी-पार्टियों में अब मदिरापान कराने के लिए लेना होगा ऑकेजनल बार लाइसेंस
आतंकी नेटवर्क मामले में बड़े स्तर पर छापेमारी की जा रही है। इससे पहले 9 दिसंबर को भी NIA ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में 40 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की थी। पूछताछ के बाद की ताजा छापेमारी रिपोर्ट के अनुसार, NIA द्वारा पहले की गई छापेमारी में पकड़े गए संदिग्ध ISIS आतंकवादी अली अब्बास पेटीवाला और अन्य आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर ये छापा मारा गया है।
कर्नाटक के सुल्तान पाल्या, आरटी नगर, शिवाजीनगर और पुलिकेशीनगर समेत कई जगहों पर छापेमारी की गई है। बता दें कि छापेमारी के दौरान NIA ने बड़ी मात्रा में बेहिसाब नकदी, हथियार, धारदार औजार, संवेदनशील दस्तावेज और विभिन्न डिजिटल उपकरण बरामद किए थे।