Hollywood Actor Vin Diesel: विन डीजल हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वह अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके हैं। उनको लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ फेम एक्टर पर उनकी एक्स असिस्टेंट ‘एस्टा जोनासन’ ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़े: गोरखपुर में डंपर को ओवरटेक करने में पलटी स्कूल बस, दो छात्रों की मौत, गई गंभीर घायल
गुरूवार को लॉस एंजेलिस में दर्ज हुए केस के अनुसार हॉलीवुड स्टार विन डीजल की असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुकीं एस्टा जोनासन ने दावा किया कि जब वह साल 2010 में अटलांटा में विन डीजल के साथ ‘फास्ट फाइव’ की शूटिंग के लिए गयी हुई थीं। उस दौरान जॉर्जिया होटल में हॉलीवुड स्टार ने कमरे में बंद करके यौन उत्पीड़न किया था। इस शिकायत में विन डीजल की वन रेस फिल्म्स का नाम शामिल है। जिसमें कथित रूप से दावा किया गया है।
यह भी पढ़े: गोरखपुर में डंपर को ओवरटेक करने में पलटी स्कूल बस, दो छात्रों की मौत, गई गंभीर घायल
तब जोर जबरदस्ती के मामले में विरोध करने की वजह से एस्टा जोनासन को जॉब से बाहर कर दिया गया था। ताकि शोषण के मामले को दबाया जा सके। इस मुकदमे में जोनासन ने आगे कहा कि उस वक्त वो कुछ कर नहीं पाई थीं। विन डीजल के नाराज होने के डर से वो बस खुद को अलग करने की कोशिश कर रही थीं। हालांकि जब विन ने गलत तरीके से छूने की कोशिश की तब वो खुद को रोक नहीं पाई और चिल्ला पड़ी थी।
यह भी पढ़े: गोरखपुर में डंपर को ओवरटेक करने में पलटी स्कूल बस, दो छात्रों की मौत, गई गंभीर घायल
उन्होंने ये भी कहा उस वक्त उनके मन में ये ख्याल आया था कि क्या एक सफल करियर के लिए उन्हें ये सब सहना पड़ेगा ? जोनासन उस वक्त बहुत डरी हुई थीं। उनको नौकरी जाने का डर भी मन में था। जिस वजह से वह घबरा हुईं थीं। इन आरोपों के बाद वकील ब्रायन फ्रीडमैन ने ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ एक्टर का पक्ष रखते हुए एक्टर की असिस्टेंट द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया है।
यह भी पढ़े: गोरखपुर में डंपर को ओवरटेक करने में पलटी स्कूल बस, दो छात्रों की मौत, गई गंभीर घायल
उनके वकील ने कहा उनके क्लाइंट दावे से पूरी तरह इनकार करते हैं। ये पहली बार है। जब उन्होंने ऑफिशियली 13 साल पुराने दावे के बारे में असिस्टेंट से सुना है। जिसने सिर्फ 9 दिन तक कंपनी में काम किया था। हमारे पास ऐसे कई सबूत हैं। जो इस तरह के फालतू आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हैं।