Gorakhpur News: गोरखपुर में डंपर को ओवरटेक करने के दौरान स्कूल बस पलट गई है। जिससे बच्चों में चीख पुकार मच गई। जिसके बाद मौके पर दौड़कर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायल बच्चों को निकालना शुरू किया। वही सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई है। जिन घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा बाजार भेज दिया गया। इस हादसे में कई बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। वहीं दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है।
यह भी पढ़े: गोरखपुर में सरिया लदी ट्रैक्टर-ट्राली और डीसीएम में टक्कर, तीन की दर्दनाक मौत
गोरखपुर के खजनी तहसील के सिकरीगंज थाना क्षेत्र में बुजुर्ग शहीद बाबा के पास यूएस सेंट्रल एकेडमी के बच्चों से भरी स्कूल बस शुक्रवार को पलट गई। जिससे बच्चों की चीख पुकार मच गई। वहीं मौके पर दौड़कर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायल बच्चों को निकालना शुरू किया। वही सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई है। जिन सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा बाजार भेज दिया। इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई।
यह भी पढ़े: गोरखपुर में सरिया लदी ट्रैक्टर-ट्राली और डीसीएम में टक्कर, तीन की दर्दनाक मौत
वहीं कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां से कई बच्चों का हॉयर सेंटर इलाज के रेफर किया गया है। वहीं मौके पर सीओ खजनी, एसओ और अन्य प्रशासन के लोग पहुंच गए हैं। जिन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य करते हुए बच्चों को बाहर निकाला गया है। सीएमओ ने दो बच्चों की मौत की पुष्टि भी की है। वहीं घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। बताया जा रहा है कि बस में सीटों से ज्यादा बच्चे थे। सुबह कोहरे के दौरान ओवरटेक करने के दौरान हादसा हुआ था।