Lucknow news: इन दिनों अयोध्या के श्री राम मंदिर को लेकर श्री राम भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कुछ ऐसा ही दृश्य राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिला। बता दें कि प्रभु श्रीराम के कलाकार भक्तों ने लकड़ी को सजाकर अयोध्या का श्री राम मंदिर बनाया। जिसकी खूबसूरती में चार चांद लग गये हैं।
जानकारी के अनुसार शहर के पुरनिया चौराहे के पास स्थित प्रगति प्रिंटर्स की दुकान पर आजकल श्री राम मंदिर की हूबहू लकड़ी की बनी झांकियां देखने को मिल रही हैं। जिसे लेकर लोगों का कहना है कि अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर को लेकर सिर्फ अयोध्या ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में रौनक छाई हुई है।
बताते चले कि श्री राम मंदिर का मॉडल खरीदने वाले लोगों को इस बात की बेहद खुशी है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर अब बनकर तैयार हो चुका है, जिसमें श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी, प्रधानमंत्री मोदी भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 22 जनवरी के दिन भगवान श्री राम अपने इस भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। देश और विदेश में रहने वाला हर श्री राम भक्त इस तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।