ढाका- भारी बहुमत से चुनाव जीतने के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि भारत बांग्लादेश का एक ‘महान मित्र’ है और दोनों देशों के बीच अद्भुत संबंध हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, भारत बांग्लादेश की मित्रता का इतिहास 50 वर्षों से भी अधिक का है हम बहुत अच्छे दोस्त हैं। भारत ने 1971 और 1975 में हमारा समर्थन किया है, हम भारत को अपना सबसे अच्छा पड़ोसी मानते हैं। मैं वास्तव में सराहना करती हूं कि भारत के साथ हमारे अद्भुत रिश्ते हैं। अगले 5 वर्षों में हमारा ध्यान आर्थिक प्रगति पर रहेगा और हमने जो भी काम शुरू किए हैं उन्हें पूरा करना होगा।
उन्होंने कहा, हमने अपना घोषणापत्र पहले ही जनता के सामने रख दिया था। और जब भी हम अपना बजट बनाते हैं और अपने वायदों को पूरा करने का प्रयास करते हैं तो हम अपने चुनावी घोषणापत्र का पालन करते हैं। जनता और देश का विकास ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राजधानी ढाका में अपने आधिकारिक निवास गणभवन में मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा, जो लोग आतंकवादी संगठनों से संबंध रखते हैं या अवैध गतिविधियों में लगे हुए हैं, वह चुनाव से डरते हैं और चुनाव लड़ने से भी बचते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का मेरी जीत में कोई योगदान नहीं है।
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश के स्वतंत्रता आंदोलन में भारत की अहम भूमिका रही थी। वर्ष 1971 में जब पूर्वी पाकिस्तान में हुए विद्रोह को दबाने के लिए पाकिस्तान की सेना और सरकार ने बांग्ला भाषियों का दमन शुरू कर दिया। कई सालों के संघर्ष और पाकिस्तान की सेना के अत्याचार और बांग्लाभाषियों के दमन के विरोध में पूर्वी पाकिस्तान के लोग सड़कों पर उतर आए थे। 1971 में ही बंग मुक्ति आंदोलन को दबाने के लिए पाकिस्तानी सेना ने पूर्वी पाकिस्तान के विद्रोह कर रहे लोगों पर जमकर अत्याचार किए। लाखों लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया और अनगिनत महिलाओं का बलात्कार किया गया।
यह भी पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार आशुतोष पांडेय को पाकिस्तान से मिली ‘सिर कलम कर देंगे’ की धमकी, फेसबुक आईडी हैक
भारत ने पड़ोसी देश के नाते इस अत्याचार का विरोध किया और क्रांतिकारियों की सहायता की। इसका परिणाम यह हुआ कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीधा युद्ध आरम्भ हो गया। इस लड़ाई में भारत ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिए। इसके साथ ही दक्षिण एशिया में एक नए देश का उदय हुआ।
bangladesh-india-relations-great-friend-pm-sheikh-hasina