मेरठ: आईएसआई एजेंट कलीम के भाई तहसीम उर्फ मोटा को एसटीएफ ने शामली से गिरफ्तार कर लिया है। तहसीम नकली नोटों की तस्करी समेत कई मामलों में वांछित चल रहा था। एसटीएफ मेरठ यूनिट के एएसपी बृजेश कुमार सिंह के अनुसार, अगस्त 2023 में शामली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नौकुआं बर्फ वाली गली से छह लाख के नकली नोटों के साथ इमरान को गिरफ्तार किया था। इस मामले में तहसीम उर्फ मोटा को भी नामजद किया गया था।
13 अगस्त को एसटीएफ ने तहसीम के भाई आईएसआई एजेंट कलीम को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि तहसीम की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। एसटीएफ मेरठ ने शामली कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार को तहसीम उर्फ मोटा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी तहसीम से पाकिस्तान के साथ संबंध समेत विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है।
साथ ही फरार अन्य आरोपी शम्सी की गिरफ्तारी के लिए भी एसटीएफ दबिश दे रही है। कलीम का भाई तहसीम भी आईएसआई के संपर्क में है। उसने वाट्सऐप पर भारत के सैन्य क्षेत्रों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के चित्र पाकिस्तान भेजे थे। जिसके बाद एसटीएफ ने उसकी गिरफ्तारी करने के लिए अपने प्रयासों को और बढ़ा दिया था।
एसटीएफ ने अपनी जांच में इस बात की पुष्टि की थी कि सहारनपुर निवासी युसुफ, कलीम और उसके भाई तहसीम को फर्जी सिम उपलब्ध करवा रहा है। एसटीएफ यह भी कहा था कि मेरठ निवासी कलीम पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंट दिलशाद मिर्जा के संपर्क में था।
यह भी पढ़ें: मेरठ जिला प्रशासन क्राइम पर सख्त, 27 अपराधी जिला बदर घोषित
पिछले कुछ समय से तहसीम और युसूफ फरार चल रहे थे। जिसमें से तहसीम को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान तहसीम के पास से कुछ अहम दस्तावेज भी मिले हैं। इन दस्तावेजों की इस एंगल से भी जांच की जारी है कि कहीं इनका संबंध पाकिस्तान से तो नहीं है।