मेरठ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के घरों पर या तो बुलडोजर चल रहा है या फिर इन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिले के सभी पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश है कि कानून व्यवस्था के साथ किसी भी हालत में समझौता नहीं किया जा सकता। यही वजह है कि प्रदेश के सभी जिलों का प्रशासन अपराधियों पर सख्त दिख रहा है।
इसी क्रम में मेरठ जिला प्रशासन ने बुधवार को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने 27 अपराधियों को जिला बदर घोषित किया है। मेरठ जिला प्रशासन ने अपराधों में संलिप्त इन सभी 27 अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी आदेश जारी किए हैं। यह आदेश अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने पुलिस विभाग को जारी किया है।
मामले पर एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधी जनपद में रहकर घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। उन्हें जिले से बाहर करने का आदेश दिया गया है। अगर आदेश जारी होने के बाद भी अपराधी जिले को नहीं छोड़ते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: गौकशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, आरोपी नासिर, शाहरुख, इकरार और इरफान गिरफ्तार
एडीएम प्रशासन ने बताया कि देहात क्षेत्र से विभिन्न अपराधों में लिप्त 27 अपराधियों को जिला बदर किया गया है। जिसमें जिला बदर होने वालों में अंकुश उर्फ बवंडर, अनुराग सिवाच, दानिश, चिराग उर्फ घोलू, इंद्र उर्फ देव आदि बदमाश शामिल हैं। अगर यह अपराधी जिला बदर रहने के अवधि के दौरान जिले की सीमा में प्रवेश करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह सभी जिला बदर अपराधी विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इनका क्राइम की दुनिया में लंबा इतिहास रहा है।