Moradabad News: जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय कालेवाला ठाकुरद्वारा के प्रधानाचार्य डॉ. संतोष कुमार गौड़ ने बुधवार को बताया कि 20 जनवरी को कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। इस परीक्षा में कक्षा 6 की 80 सीटों के लिए 2213 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। नवोदय विद्यालय समिति ने प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं।
जिसे नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://navodaya.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। प्रवेश परीक्षा में छात्र-छात्राओं से कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें मानसिक योग्यता के 50 नंबर के 40 प्रश्न शामिल होंगे।
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सभी खंडों में पास होना जरूरी होगा। परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। बच्चों को बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर OMR शीट पर देने होंगे। OMR शीट पर गोले भरने के लिए सिर्फ नीले या काले बॉल प्वाइंट पेन का ही इस्तेमाल करना होगा।
यह भी पढ़ें:- बुद्ध की शिक्षाएं अतीत के अवशेष नहीं बल्कि हमारे भविष्य के लिए दिशा-निर्देश हैं : उपराष्ट्रपति
जनपद के ठाकुरद्वारा नगर के सनातन धर्म इंटर कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज जहांगीरपुर, महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज कांठ, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज कुंदरकी, पारकर इंटर कॉलेज मुरादाबाद, जेएल इंटर कॉलेज कुंदरकी, शंकर सहाय हर सहाय इंटर कॉलेज बिलारी, राम रतन इंटर कॉलेज बिलारी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
प्रधानाचार्य ने बताया कि 16 जनवरी को परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों व खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ. अरुण कुमार दूबे ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें:- बुद्ध की शिक्षाएं अतीत के अवशेष नहीं बल्कि हमारे भविष्य के लिए दिशा-निर्देश हैं : उपराष्ट्रपति