Budaun News: जनपद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत बच्चों ने रैली निकालकर मानव शृंखला बनाकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया। मंगलवार को भामाशाह चौराहे से मानव शृंखला का निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, DM मनोज कुमार, SSP आलोक प्रियदर्शी ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया। सांसद ने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। साथ ही भामाशाह चौक से दातागंज मोड़ तक मानव शृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया गया। मानव शृंखला में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यातायात नियमों के बारे में लोगों को जानकारी देना है। जिससे लोग इन नियमों पालन करें। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन धारक हेलमेट, चार पहिया वाहन धारक सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। ओवर स्पीड व शराब पीकर गाड़ी न चलाएं।
यह भी पढ़ें:- रैपिड मेट्रो ट्रेन के ट्रैक से बिजली के केबल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार
सांसद ने बच्चों और अन्य लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग बिल्कुल भी न करे।
DM मनोज कुमार ने कहा कि वर्तमान में सड़क सुरक्षा माह संचालित है। जो आगामी 14 फरवरी तक चलेगा। जिसके अंतर्गत मंगलवार को मानव श्रृंखला कार्यक्रम व सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम कराया गया है।
उन्होंने बताया कि मानव शृंखला में करीब 4000 से अधिक विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। मानव शृंखला के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह में अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर ASP अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिला अधिकारी प्रशासन वीके सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मनीष सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी परिवर्तन अम्बरीश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- रैपिड मेट्रो ट्रेन के ट्रैक से बिजली के केबल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार