Barabanki News: जिलाधिकारी कार्यालय पर बुधवार को एक युवक ने खुद को आग लगा ली। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। सुरक्षा कर्मियों ने फौरन उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां अभी तक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डीएम ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
रामनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अशोकपुर के रहने वाले जुबेर की पत्नी जाहिदा खातून के नाम पर प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ था। जिसके अंतर्गत उसे पहली किस्त के रूप में 22 सितम्बर 2023 को 40 हजार रुपए मिलें। जिससे उन्होंने घर का निर्माण कार्य शुरू करा दिया। दूसरी किस्त के लिए वह अधिकारियों के चक्कर काटने लगा। लेकिन कही भी उसकी सुनवाई नही हुई।
पीड़ित जुबेर ने आरोप लगाया कि गांव में उसे मिलाकर कुल 3 लोगों के प्रधानमंत्री आवास बनने थे। ग्राम पंचायत सचिव बीना कुमारी उससे जियो टैगिंग और अगली किस्त के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रही थी। लेकिन वह काफी गरीब है, और उसके 7 छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह किसी तरह एक पल्ली तानकर झोपड़ी में अपने परिवार के साथ रहता है।
यह भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग के स्टॉल पर दिखाई दे रहीं विभिन्न योजनाओं की झलक
ऐसे में वह ग्राम पंचायत सचिव बीना कुमारी को रिश्वत नहीं दे सका। जिसके चलते ग्राम पंचायत सचिव ने बाकी दो आवासों की जियो टैगिंग कर दी और उनकी अगली किस्त भी आ गई। लेकिन उसकी अगली किस्त आज तक नहीं आई। सचिव लगातार उसे कई विवादों में उलझाती रहीं और उसके आवास को अवैध घोषित कर दिया।
ऐसे में जब उसे इंसाफ नहीं मिला तो उसने आत्महत्या का प्रयास किया। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित जुबेर आज जनता दर्शन के दौरान यहां आया था। उसने खुद को आग लगा ली। जांच करने पर पता चला है कि जुबेर की पत्नी जाहिदा खातून के नाम से प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ था। जो सरकारी मार्ग पर बन रहा था। इसी के चलते उसकी अगली किस्त रोक दी गई।
पीड़ित की भूमि का लैंडयूज चेंज करवाकर उसका ई-पट्टा कर उन्हें उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अलावा परिवार को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही परिवार को हर संभव मदद भी दी जा रही है।
डीएम ने बताया कि पीड़ित के आरोप पर ग्राम पंचायत सचिव को सस्पेंड कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग के स्टॉल पर दिखाई दे रहीं विभिन्न योजनाओं की झलक