Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। झांकियों में आकर्षण का केंद्र अखंड ब्रह्माण्ड के नायक रामलला होंगे। जिसमें लोग प्रभु श्रीराम के बाल स्वरूप का दर्शन कर सकेंगे। भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित प्रसंग की झांकी एक बार फिर खास होगी। जो लोगों को सामाजिक समरसता का संदेश देगी।
इन भव्य झांकियों को आकार देने के लिए मुस्लिम कलाकार जुट गए हैं। जिनका कहना है कि श्रीराम मंदिर की झांकी का निर्माण कर मन प्रफुल्लित है।
गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां भव्यता के साथ शुरू कर दी गई है। 25 जनवरी रात तक सभी झांकियां तैयार हो जाएंगी। लखनऊ का परेड इस बार बेहद खास होने वाला है।
इस बार लखनऊ के मुस्लिम कलाकार भव्य श्रीराम मंदिर पर आधारित झांकियां बना रहे हैं। रामलला के जीवन पर आधारित प्रसंग पर भी झांकियां बनाई जाएंगी। झांकियां बनाने वाले मुस्लिम कलाकार अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।
बेहद भव्य होगा इस बार का परेड-
गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस बार का परेड बेहद भव्य होगा। लखनऊ के चारबाग स्टेशन के पास करीब आधा किलोमीटर तक सड़कों के किनारे सभी झांकियां तैयार की जा रही है। कलाकार अपनी कला के माध्यम से श्रीराम मंदिर की अद्भुत, अलौकिक झलक प्रस्तुत करेंगे।
झांकी को भव्य स्वरूप देने में जुटे 17 मुस्लिम कलाकार-
लखनऊ के आर्टिस्ट पखरूद्दीन खान की देखरेख में कुल 17 मुस्लिम कलाकार गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली श्रीराम मंदिर की झांकी का निर्माण कर रहे हैं। पखरूद्दीन वर्ष 1952 से लगातार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। कलाकारों की टीम के पेंटर मोसिन भाई पेंटिंग के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
श्रीरामलला की झांकियों की सुंदरता को चार चांद लगाएंगे। आर्टिस्ट अमन खान ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड की झांकियों में श्रीराम मंदिर की झांकी प्रमुख होगी। झांकी में रथ पर आगे कमल है, कमल पर रामलला हैं, पीछे तीन मंजिला भवन, भवन के ऊपर गुम्बद है। यह झांकियां राम मंदिर का साक्षात स्वरूप होगी।
75वां गणतंत्र दिवस विकसित भारत, नारी शक्ति व आत्मनिर्भरता पर केंद्रित-
भारत 26 जनवरी को 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। गणतंत्र दिवस की परेड का नजारा कुछ अलग ही होता है। 75वां गणतंत्र दिवस परेड विकसित भारत, नारी शक्ति और आत्मनिर्भरता पर केंद्रित होगा। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में लखनऊ की झांकियां राममय नजर आएगी। श्रीराम मंदिर उद्घाटन के बाद भक्तों का उत्साह चरम पर है।
ऐसे में गणतंत्र दिवस परेड की झांकियों में अयोध्या की विरासत देखने को मिलेगी। वहीं रामलला को दर्शाने वाली मूर्तियां झांकियों के आकर्षण का केंद्र होंगी।
यह भी पढ़ें:- आईआईटी कानपुर के शोध ने बाइनरी फ्लूइड डायनेमिक्स के रहस्यों को किया उजागर