Basti News: पूर्वी उत्तर प्रदेश से सटी नेपाल सीमा पर गणतन्त्र दिवस के मध्यनजर अलर्ट जारी कर दिया गया है। देश की सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा पर गश्त बढ़ा दी है। बस्ती क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक रामकृष्ण भारद्वाज ने गुरूवार को बताया कि सीमा पर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किए गए है। 424 सुरक्षा समितियां लगातार निगरानी कर रही हैं।
बार्डर क्षेत्र की तरफ आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्तियों से सशस्त्र सीमा बल के जवानो द्वारा पूछताछ की जा रही है। साथ ही उनके ID प्रूफ चेक किए जा रहे हैं। सीमा से गुजरने वाली सभी गाडि़यो की चेकिंग भी की जा रही है। चेकिंग के दौरान उनकी वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जा रही है। नेपाल से सटे इलाकों पर सुरक्षा बलों की विशेष नजर है।
यह भी पढ़ें:- नेशनल कमीशन ऑफ होम्योपैथी से मिलकर अपनी मांग रखेंगे BHMS, BAMS और BUMS के विद्यार्थी
खुनुवा, बढ़नी, कपिलवस्तु सहित अन्य सीमाओं पर सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस भी बार्डर क्षेत्र में अपराधियों पर कड़ी नजर बनाएं हुए है। इटवा-ढेबरूआ मार्ग, शोहरतगढ़-ढेबरूआ मार्ग, बढ़नी ढेबरूआ मार्ग, खुनुवा मार्गो पर पुलिस द्वारा लगातार गस्त की जा रही है। भारत-नेपाल सीमा पर ऑपरेशन कवच के तहत 424 सुरक्षा समितियां भी निरन्तर निगरानी कर रही है।
सीमा से सटे सभी थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने सीमा क्षेत्र मे दिन-रात चैकसी बरते। साथ ही रात्रि मे गस्त बढ़ायी जाए। हल्का सिपाही जिस हल्के मे तैनात है वह लोग अपने हल्के मे मौजूद रहेंगे। सभी हल्का सिपाही अलर्ट मोड में रहेंगे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिद्वार्थनगर पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह सहित अन्य सीमा से सटे सभी थानाध्यक्षों, चौकी प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:- नेशनल कमीशन ऑफ होम्योपैथी से मिलकर अपनी मांग रखेंगे BHMS, BAMS और BUMS के विद्यार्थी