Lucknow News: उत्तर प्रदेश के कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सोमवार को अपने आवास पर वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अधिकारियों से वार्ता की। जिसमें उन्होंने विभागीय स्तर के अधिकारियों से औद्यानिक विकास और योजनाओं की प्रगति को परखा। उद्यान मंत्री ने योजनाओं की धीमी प्रगति पर अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें कार्यों में सुधार लाने की चेतावनी दी।
कहा कि किसान हित की योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि हाईटेक नर्सरी से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता से किया जाए। जिन जनपदों में हाईटेक नर्सरी से संबंधित कोई समस्या हो, उसका त्वरित समाधान किया जाय। किसानों को उन्नत किस्म के बीज व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में हाईटेक नर्सरी की महत्वपूर्ण भूमिका है।
जिन जनपदों में हाईटेक नर्सरी स्थापित हो गई है उसका सुचारु रूप से संचालन सुनिश्चित किया जाए। किसानों के लिए संचालित योजनाओं के लिए आवंटित धनराशि का शत-प्रतिशत उपयोग किया जाए। उन्होंने योजनाओं की धीमी प्रगति एवं आवंटित धनराशि का कम उपयोग करने वाले जिला उद्यान अधिकारियों पर नाराजगी जताई साथ ही कार्यों में सुधार की चेतावनी दी।
यह भी पढ़ें:- अदालतें औद्योगिक प्रतिष्ठान नहीं, जहां हड़तालें हो सकती हैं : हाईकोर्ट
कहा कि किसान हित के लिए योगी सरकार की ओर से संचालित औद्यानिक फसलों व बागवानी की विभिन्न योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का कार्य पूरी ईमानदारी और लगन से कराया जाए। उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने स्थापित की जा रही हाईटेक नर्सरी की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। जनपद वार उद्यान अधिकारी से वार्ता कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’, माइक्रो इरिगेशन की अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुए शून्य प्रगति वाली पंजीकृत निर्माता फर्मों को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए। साथ ही इन्हें आवंटित ब्लॉक व जनपद को बेहतर कार्य करने वाली पंजीकृत निर्माता फर्मों को अतिरिक्त रूप से आवंटित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मंडल एवं जनपद स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर अपने क्षेत्रों में योजनाओं की प्रगति को बढ़ाना सुनिश्चित करें। सभी पंजीकृत फर्मों से संबंध स्थापित कर समय से कार्य को पूर्ण कराए।
यह भी पढ़ें:- अदालतें औद्योगिक प्रतिष्ठान नहीं, जहां हड़तालें हो सकती हैं : हाईकोर्ट