Lucknow News: लखनऊ के कल्याण सिंह कैंसर सुपर स्पेशलिटी इंस्टीट्यूट (KSSSCI) में नई हाईटेक रेडियोथेरेपी मशीन आ गई है। इसके माध्यम से लिवर और लंग्स कैंसर से पीड़ित मरीजों को अब आसानी से इलाज की सुविधा मिल सकेगी। यह मशीन 4-डी तकनीकी से युक्त है। जिससे जटिल कैंसर रोगों के इलाज में आसानी होगी।
इस मशीन की विशेषता बताते हुए डॉ. शरद ने कहा कि कई ऐसे भी कैंसर रोगी होते हैं। जिनके इलाज के दौरान रेडियोथेरेपी करते समय 4-डी चौथे डायमेंशन का भी ध्यान रखना पड़ता है। इस चौथा डायमेंशन के मध्यम से मूविंग ट्यूमर का इलाज होता हैं। कई बार लिवर या लंग्स कैंसर के इलाज के दौरान ट्यूमर सांस लेने और छोड़ने पर अपनी पोजीशन चेंज करता है।
इसके इलाज के दौरान यदि सही मशीन से रेडिएशन नही किया गया तो रेडिएशन की बीम शरीर के अन्य हिस्सों के लिए बेहद नुकसानदायक होगी। वही जरूरत के अनुसार ट्यूमर पर इसका प्रभाव नही पड़ेगा, लेकिन इस हाईटेक मशीन के तहत बीम उसी समय सटीक पर रेडिएशन की बीम फायर करेगी, जहां इसकी जरूरत होगी।
तीन राज्यों के मरीजों को मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ-
इंस्टीट्यूट के रेडिएशन विभाग के प्रमुख डॉ. शरद के अनुसार इस मशीन से सबसे ज्यादा फायदा यहां आने वाले मरीजों को होगा। इन मरीजों में उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्यप्रदेश राज्यों के मरीज होंगे। वही नेपाल से भी कुछ मरीज इलाज के लिए कैंसर संस्थान का रुख करते हैं।
डॉ. शरद ने बताया कि बढ़ते कैंसर मरीजों की संख्या के चलते प्रतिदिन करीब 120 मरीज रेडियोथेरेपी के लिए संस्थान का रुख करते हैं।
इनमें नए मरीजों की संख्या 20 के करीब हैं। मौजूदा समय में करीब 60 दिन की वेटिंग चल रही हैं। हालांकि नई मशीन के आने से इसमें कमी आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि नई मशीन आने के बाद से इसकी कमिशनिंग चल रही हैं। इंस्टालेशन का काम होते ही ट्रायल की प्रक्रिया शुरू होगी। सब कुछ सही होने पर रूटीन थेरेपी देने का काम शुरू होगा। अगले महीने तक इसके शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:- व्यासजी तहखाना मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई पूरी, बुधवार को आ सकता है निर्णय !