गुरुवार
को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया। इस दौरान
उन्होंने कई घोषणाएं की,, जो पूरे देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की जनता के लिए भी
काफी महत्वपूर्ण हैं। बता दें कि 5 फरवरी को उत्तर प्रदेश का भी बजट पेश होना है।
अपने बजट
भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अयोध्या के राम मंदिर का भी जिक्र
किया। उन्होंने कहा कि एक करोड़ लोग रूफ टॉप सौरीकरण के जरिए 300 यूनिट तक मुफ्त
बिजली का लाभ हर महीने ले सकेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी के संकल्प के तहत है, जो
उन्होंने राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान लिया
था।
वित्त
मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार मध्यम वर्ग के लिए आवासीय योजना का विस्तार करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार पात्र मध्यम वर्ग को अपना घर खरीदने या बनाने के लिए
एक आवासीय योजना को बढ़ाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद
पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत तीन करोड़ घर मुहैया कराए गए थे। इसके बाद अब दो
करोड़ नए घर भी परिवारों को दिए जाएंगे।
इसके
अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की और अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की
योजना है। उन्होंने कहा कि सरकार मौजूदा अस्पताल बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल करके
और अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत
स्वास्थ्य देखभाल कवर सभी आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं तक बढ़ाया जाएगा।
दरअसल महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए सरकार वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाएगी। इसमें 9 से 14 साल की लड़कियों को शामिल किया जाएगा। आयुष्मान भारत स्कीम के तहत सभी आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को इससे फायदा मिलेगा।
आयुष्मान भारत को राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 की सिफारिश के अनुसार लॉन्च किया गया था। यह पहल सतत विकास लक्ष्यों और किसी को पीछे न छोड़ने की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए तैयार की गई है। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 2018 में शुरू की गई थी और यह 500 मिलियन से अधिक लाभार्थियों को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करती है। इसे विश्व का सबसे बड़ा सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम कहा जाता है।