Aligarh
News- अलीगढ़ जिले के युवक डेविड ने सोशल मीडिया पर स्वामी रामभद्राचार्य की
गर्दन काटने और उनकी आंखें निकालकर लाने वाले को साढ़े 5 लाख
रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी, जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने अभियोग
पंजीकृत कर लिया है। फिलहाल आरोपी डेविट की तलाश की जा रही है।
अलीगढ़
में एक युवक डेविड ने सोशल मीडिया पर स्वामी रामभद्राचार्य की गर्दन काटने और आंखें
निकाल कर लाने वाले को इनाम देने की घोषणा की थी। युवक ने कहा था कि वो ऐसा करने वाले
को साढ़े 5 लाख रुपए का इनाम देगा। इस मामले से
जुड़ा वीडियो सामने आने के बाद अलीगढ़ पुलिस ने बुधवार को बरला पुलिस थाने में
मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।
वीडियो
में दिख रहे युवक का नाम डेविड बताया जा रहा है। जो अलीगढ़ के थाना बरला इलाके
के गांव फुसावली का रहने है। वीडियो में डेविड बोलता दिख रहा है कि अगर कोई रामभद्राचार्य
की गर्दन काट कर लाएगा तो वो उसे 2 लाख रुपए देगा। सिर पर जूते मारने वाले को 50 हजार
रुपए और आंखे फोड़कर निकालने वाले को 3 लाख रुपए इनाम देगा। सोशल
मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गांव के चौकीदार रामगोपाल की शिकायत पर मुकदमा
दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि युवक नोएडा की किसी कंपनी में काम करता है।
इस
मामले पर पुलिस अधिकारी सर्जना सिंह ने बताया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से
वीडियो संज्ञान में आया है। इसमें एक युवक ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। इस
प्रकरण में थाना बरला पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही
है।
जानिए
कौन हैं स्वामी रामभद्राचार्य
स्वामी
रामभद्राचार्य रामायण और भागवत के लोकप्रिय कथाकार हैं। हिंदू समाज में जगद्गुरु
श्री रामभद्राचार्य का नाम बड़े ही आदर से लिया जाता है। रामभद्राचार्य चार प्रमुख जगद्गुरुओं में से एक हैं। इन्हें 22 भाषाओं
का ज्ञान है। वे 80 ग्रंथों की रचना कर भी चुके हैं। वे
विश्व का पहला विकलांग विश्वविदयालय भी चला रहे हैं।