Meerute News- उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से सर्राफा
व्यापारियों का सोना लेकर कारीगरों के भागने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब
सर्राफा बाजार की नील गली से कई व्यापारियों का 20 लाख रुपए की कीमत का सोना लेकर कारीगर भाग गया।
पुलिस का कहना है कि मेरठ में रह रहे पश्चिम बंगाल के कारीगरों से सर्राफा व्यापारी
आभूषणों की घिसाई करवाते हैं। पुलिस का कहना है कि अभियोग पंजीकृत कर लिया गया। मामले
की जांच-पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें- एटा: दो अंतर्राष्ट्रीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 5 करोड़ रुपए का मादक पदार्थ पकड़ा गया
आभूषणों की घिसाई के लिए कारीगर को दिया
गया था सोना
मेरठ जिले के व्यापारियों से पश्चिम बंगाल के कारीगर
पिछले काफी लम्बे समय से सोने और चांदी के आभूषण लेकर भाग चुके हैं। पिछले 6 महीनों
की बात करें तो एक दर्जन से ज्यादा सर्राफा कारोबारियों के साथ इस तरह की घटनाएं
हो चुकी हैं। मंगलवार को भी सर्राफा बाजार में इस तरह की घटना घटित हुई। सर्राफा
बाजार की नील गली से संजू मांझी नामक बंगाली कारीगर लगभग 20 लाख रुपए
का सोना लेकर फरार हो गया। कई सर्राफा व्यापारियों ने आभूषणों की घिसाई के लिए
कारीगर को सोना दिया था। धीरज वर्मा कच्ची सराय वालों का 13 लाख रुपए
कीमत के सोने के आभूषण, फारूक कोलकाता बाजार वालों का एक लाख 45 हजार रुपए
समेत कई लोगों के आभूषण लेकर कारीगर फरार हो गया। सर्राफा व्यापारियों को इसका पता
तब चला, जब वे मंगलवार को
अपने आभूषण लेने कारीगर के ठिकाने पर पहुंचे। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के
महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने देहली गेट थाना पुलिस से शिकायत कर कारीगर को
पकड़ने की मांग की है। पुलिस कारीगर की खोज में जुटी है।
करोड़ों रुपए का सोना लेकर
भाग चुके हैं कारीगर
इससे पूर्व भी पश्चिम
बंगाल के कारीगर मेरठ शहर के सर्राफा व्यापारियों से करोड़ों रुपए का सोना लेकर
भाग चुके हैं। जिसमें टीपीनगर के सर्राफ नीरज वर्मा का 20 लाख का सोना, देहलीगेट
के नील गली में सर्राफ शफीकुल हल्दर से लाखों का सोना, मेरठ के सदर बाजार से
सर्राफ अनुज जैन समेत 8 सर्राफा व्यापारियों से लाखों का सोना लेकर बंगाली कारीगर भाग
चुके हैं। पश्चिम बंगाल के कारीगरो द्वारा चोरी किए गए इन सभी व्यापारियों के सोने
की कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है।