Eta News- एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने यूपी के एटा जिले से 2 अंतर्राष्ट्रीय
गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के पास से 10 क्विंटल से ज्यादा
गांजा पकड़ा गया है। पकड़े गए इस गांजे की कीमत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 5 करोड़
रुपए से अधिक की बताई जा रही है। इसके अलावा एक कैन्टर भी पकड़ा
गया है। डिप्टी एसपी के अनुसार आंध्र प्रदेश से गांजा लाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश,
दिल्ली, आगरा व मथुरा समेत आसपास के इलाकों में बेचा जाता था।
यह भी पढ़ें- हाई कोर्ट में ‘पूजा का अधिकार’ देने वाले मामले पर हुई सुनवाई, दोनों पक्षकारों की ओर से रखे गए ये तर्क!
मंगलवार को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बड़ी
कार्रवाई करते हुए 10.41 क्विंटल गांजे से भरी हुई कैंटर को पकड़ा है। इस कैंटर को एटा जनपद के
मलावन थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा से पकड़ा गया है। टीम ने मौके से मोहित कुमार और हरेंद्र को गिरफ्तार कर
लिया।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डिप्टी एसपी के अनुसार सूचना मिली थी की यूपी में बड़ी मात्रा में गांजे की तस्करी आंध्र प्रदेश से की जा रही है। एंटी
नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने सूचना के आधार पर एटा के मलावन टोल प्लाजा पर
चेकिंग अभियान शुरु कर दी। चेकिंग के दौरान कैंटर को रुकवाया गया। इस टैंक में बड़े-बड़े
पैकेट रखे हुए थे। जब इन पैकेटों को खोला गया तो इसमें से 10 क्विंटल 41 किलो
ग्राम अवैध गांजा पकड़ा गया। पकड़े गए इस गांजे की कीमत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
इसके अलावा तस्करों के पास से एक कैन्टर व पुरानी साड़ियों के 220 बण्डल, 840 रुपए नगद एवं दो मोबाइल भी मिले हैं। एंटी
नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने मौके से मोहित कुमार और हरेंद्र को गिरफ्तार कर
लिया।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम प्रभारी
हरवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि इस गांजे की सप्लाई पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली,
आगरा व मथुरा समेत आसपास के इलाकों में की जाती है। पकड़े गए आरोपियों से कड़ी
पूछताछ की जा रही है। ये पता लगाया जा रहा है कि इनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं और कहां से इसकी सप्लाई की जा रही है।