Raibareli news : उत्तर-प्रदेश के रायबरेली जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस कर्मियों को चकमा देकर एक आरोपी कोर्ट से भाग निकला। दीवानी अदालत से फरार आरोपी के इस रवैये से वहां की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे। फिर क्या, कोर्ट के आस-पास खोजबीन करने के बाद भी कैदी का कुछ पता न चलने से पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। जिसके चलते पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
ये भी पढें: मिर्जापुर के 21 केंद्रों पर 2 पालियों में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, तैयारियों में जुटा प्रशासन
फरार आरोपी एक साल से जेल में काट रहा था सजा
बताया जा रहा है कि, एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी नदीम पुत्र शाकीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके चलते वो एक साल से जेल में सजा काट रहा था। ये आरोपी थाना क्षेत्र के गुलाब शाह के पुरवा का निवासी है। जिसे अमेठी जिले के फुरसतगंज थाना पुलिस रायबरेली के दीवानी कोर्ट लेकर आई हुई थी। अफसोस कि, कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था होने के बावजदू भी आरोपी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी, 4 टाइमर बम के साथ जावेद और उसका साथी गिरफ्तार
जल्द की जाएगी फरार आरोपी की गिरफ्तारी
इस मामले को लेकर कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि, सीसी टीवी के माध्यम से पुलिस टीम फरार आरोपी की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। जल्द ही गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की जाएगी।