उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर से दो युवकों को चार टाइमर बम के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी, खालापर इलाके से हुई है। इनमें से एक का नाम जावेद बताया जा रहा है। आरोपी युवकों के पास से बरामद बम को डिफ्यूज करने के लिए मेरठ से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। वहीं दोनों आरोपियों से एसटीएफ और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें- मेरठ: विक्की त्यागी गिरोह को हथियारों की तस्करी करने वाले को STF ने पकड़ा, 10 अवैध पिस्टल बरामद
जानकारी के अनुसार,, दोनों आरोपी युवकों का कनेक्शन मुजफ्फरनगर हिंसा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इन पर आरोप है कि दोनों ने मुजफ्फरनगर हिंसा के समय बम बनाकर बांटने का काम किया था। आरोपियों के
खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही एसटीएफ की टीम मामले की जांच कर रही है।
आरोपियों ने
खुलासा किया गया है कि उन लोगों ने खालापार निवासी महिला इमराना के कहने पर बम बनाए थे। पूछताछ
में ये भी बताया गया कि आरोपियों को बम बनाने की अच्छी जानकारी थी।
जावेद समेत दो आरोपियों की
गिरफ्तारी के बाद से इमराना भी फरार बताई जा रही है। उसे ढूंढने की कोशिश की जा रही है। इमराना मूल रूप से शामली की रहने वाली है और वर्तमान
में खालापार इलाके में रह रही थी।