Mirzapur News – उत्तर प्रदेश में 17 व 18 फरवरी को सबसे
बड़े स्तर पर पुलिस भर्ती परीक्षा होनी है। इस परीक्षा में 48 लाख, 17 हजार, 441
अभ्यर्थी भाग लेंगे। इनमें से 15 लाख, 48 हजार, 969 महिलाएं अभ्यर्थी होगी। प्रदेश
के 75 जिलों में 2385 परीक्षा केंन्द्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 6 लाख से अधिक
दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। सबसे ज्यादा बिहार के 2 लाख 67 हजार 305 अभ्यर्थियों
ने आवेदन किया है। इसको देखते हुए मिर्जापुर जनपद के 21 केंद्रों पर
प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें- फतेहपुर: पूर्व शिक्षा मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक को दी गई भावभीनी अंतिम विदाई!!
मिर्जापुर जनपद के 21 केंद्रों
पर दो पालियों में आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन एलर्ट मोड पर है। ये परीक्षा 2 पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे होगी और
दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5 बजे के बीच होगी। जिलाधिकारी प्रियंका
निरंजन ने ड्यूटी पर लगे मजिस्ट्रेटों को अपने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने
के लिए निर्देशित किया है। साथ ही वहां की सारी तैयारियों को अपनी निगरानी में
पूर्ण कराने का निर्देश दिया है। इन सभी परीक्षा केंद्रों के अंदर सघन जांच के बाद
ही प्रवेश दिया जाएगा।
परीक्षा
केंद्र में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के ले जाने पर प्रतिबंध लगाया
गया है, बावजूद इसके पुलिस भर्ती बोर्ड ने ब्लूटूथ या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक
डिवाइस को फेल करने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर जैमर भी लगाया है।
इन विद्यालयों को बनाया गया परीक्षा
केंद्र
जीडी बिनानी कॉलेज,
विशाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरुहना, राजकीय इंटर
कॉलेज महुवरिया, स्व. कांशीराम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजस्थान इंटर
कॉलेज, श्रीमाता प्रसाद
माता भीख इंटर कॉलेज, श्रीशिव इंटर कॉलेज,
सुंदर मुंदर बालिका इंटर कॉलेज, बीएलजे इंटर कॉलेज, बसंत विद्यालय
इंटर कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज विसुंदरपुर, सावित्री बालिका इंटर कॉलेज जमुनहिया, पं. रामचंद्र
मिश्र इंटर कॉलेज कंतित, आरआर इंटर कॉलेज चंद्रदीपा, कृष्ण शारदा देवी बालिका इंटर कॉलेज
मवैया, विंध्य विद्यापीठ
इंटर कॉलेज विंध्याचल, आदर्श भारतीय बालिका इंटर कॉलेज गनेशगंज, गुरुनानक इंटर
कॉलेज आवास विकास कॉलोनी, मिश्री लाल इंटर कॉलेज मवैया, ज्योति मौर्य बालिका इंटर कॉलेज लोहंदी
खुर्द और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शिवपुर।